मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा जालौन उरई में संपन्न/सदर विधायक उरई गौरी शंकर वर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत किया शुभारंभ
उरई/राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में चलने वाली खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा खेल विभाग, युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के सहयोग से मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा कार्यक्रम आज इंद्रा स्पोर्ट्स स्टेडियम उरई में संपन्न हुआ।
मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा व विशिष्ट अतिथि चेयर मैन बुंदेलखंड राइफल एसोसिएशन दीपक पांडे ने संयुक्त रूप से खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया ।
मुख्य अतिथि विधायक गौरी शंकर वर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के दौरान सभी खिलाड़ियों से व्यक्तिगत मिलने के साथ ही राज्य सरकार द्वारा हर प्रकार से खिलाड़ियों की चिंता करने का आश्वासन दिया।
विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कहा पूर्व की अपेक्षा वर्तमान सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर प्रकार से कार्य कर रही है।
आज एशियाई गेम्स में भी भारत का खिलाड़ी विभिन्न खेलों में अपना हंड्रेड परसेंट दे रहा है मुझे विश्वास है हमारे जनपद जालौन उरई से भी एशियन गेम्स में ओलंपिक गेम्स में खिलाड़ी निकाल करके अपने प्रदेश का गौरव बढ़ाएंगे।
मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा कार्यक्रम में 100,200, 400मीटर दौड़,कबड्डी,हॉकी,खो खो,कराटे, ताइक्वांडो,हैंडबॉल,योग आदि खेल अंडर-19 और वर्ग महिला पुरुष के बीच आयोजित किए गए।
इस अवसर पर सभी विजेता खिलाड़ियों को खेल जगत फाउंडेशन के संयोजक रतन गुप्ता ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो दिसंबर माह में बरेली में होगी इसमें आने का निमंत्रण दिया।
रतन गुप्ता ने बताया मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा का उद्देश्य खिलाड़ियों में मेजर ध्यानचंद जी के प्रति जुड़ाव उनको घर-घर तक पहुंचाना साथ ही उनके जीवन को अपने व्यक्ति का जीवन में उतर कर राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करना जिससे खिलाड़ियों के खेल में और उनके व्यक्तिगत जीवन में बदलाव हो सके।
इस अवसर पर शुभम त्रिपाठी, प्रगति पांडे, देवी शरण द्विवेदी, शुजात हुसैन, शरद यादव,मुकेश भारतीय, सबीना अख्तर, जीशान खान, सुरेंद्र कौर, पल्लवी यादव,महेंद्र पटेल,आदि मौजूद रहे।
यह सभी विजेता खिलाड़ी आगामी दिसंबर माह में राज्य स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा कार्यक्रम में जनपद जालौन उरई का प्रतिनिधित्व करेंगे।