वूशु ताज कप आगरा में बुलंदशहर ने किया 7 पदक पर कब्जा
Submitted by Ratan Gupta on 18 May 2022 - 5:07pmबुलंदशहर/खुर्जा मार्शल आर्ट्स अकादमी की वुशू मार्शल आर्ट्स टीम ने 6th ताज कप वुशू प्रतियोगिता जो कि आगरा के सेंट वी एस पब्लिक स्कूल में 14 से 16 मई तक आयोजित हुई थी जिसमे अकादमी के वुशू खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण व् 5 कांस्य पदक अपने नाम किये, स्वर्ण पदक प्राप्त करने वालो में पायल सोलंकी व् ऐश्वर्या सिंह और कांस्य पदक प्राप्त करने वालो में अखिल चौधरी, मनीष शर्मा, दीपेंद्र सिंह, दानवीर चौधरी, रोविन सिंह आदि सभी विजेता खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय कोच सुमित शर्मा को दिया, आज भुडा मन्दिर शिव वाटिका के स्थित अकादमी में लौटने पर चीफ कोच अमित शर्मा (महासचिव बुलंदशहर जिला स्प