राजकीय इंटर कॉलेज में दिखा मिनी भारत,रंगारंग कार्यक्रम के बीच शुरू हुई राष्ट्रीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज यूपी
मंडलायुक्त ने किया शुभारंभ
बरेली। माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयोजन में 68 वीं विद्यालय राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर मिनी भारत का नजारा देखने को मिला। विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम में सुबह उद्घाटन समारोह में विभिन्न प्रांतों की संस्कृति को सराहनीय ढंग से प्रस्तुत किया।
प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर सौम्या अग्रवाल मंडलायुक्त बरेली मुख्य अतिथि ,रविंद्र कुमार जिलाधिकारी बरेली, जग प्रवेश मुख्य विकास अधिकारी बरेली, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
राजकीय इंटर कॉलेज बरेली के मैदान पर 68 वीं राष्ट्रीय विद्यालय 17 वर्ष बालक बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया , संयुक्त शिक्षा निदेशक राकेश कुमार ने मुख्य अतिथि को बुके प्रदान कर स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि रविंद्र कुमार जिलाधिकारी बरेली को उप शिक्षा निदेशक गजेंद्र कुमार ने और मुख्य विकास अधिकारी को देवकी सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली ने बुके प्रदान कर स्वागत किया। स्वागत के क्रम में इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत से अतिथियों सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए खिलाड़ियों और उनके शिक्षकों का अभिनंदन किया।
प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर मैथमेटिक्स गर्ल्स इंटर कॉलेज बरेली,साहू गोपीनाथ कन्या इंटर कॉलेज बरेली तथा बदायूं जनपद की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह को उत्कृष्ट बनाने में सहयोग प्रदान किया। प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि सौम्या अग्रवाल ने विभिन्न प्रांतों के आए हुए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फीता काटकर प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की।
व्यक्तित्व विकास का साधन है खेल -मंडलायुक्त
राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सौम्या अग्रवाल मंडल आयुक्त बरेली ने कहा कि खेल व्यक्तित्व विकास का साधन है जहां छात्र का सर्वांगीण विकास होता है।
जीत का मंत्र देता है खेल -जिलाधिकारी
प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला अधिकारी ने कहा कि खेल जीत के जज्बे को जीवंत करता है यही जीत का मंत्र है। मैदान पर हर भी जीतने का मार्ग प्रशस्त करती है।
बैग और किट प्रकार खिलाड़ियों के खिले चेहरे
68 वीं राष्ट्रीय विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर 34 राज्य और यूनिट से आए हुए खिलाड़ियों को माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा एक बैग किट और वॉलीबॉल प्रदान किया जाएगा इसी क्रम में उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों को बैग और किट प्रदान किया गया बैग और किट प्राप्त करके खिलाड़ियों के चेहरे खिल उठे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ अवनीश कुमार यादव ने किया।
इस अवसर पर डॉ नीरज पाण्डेय,अजीत कुमार,,डॉ अचल कुमार मिश्रा,ओमप्रकाश राय तथा जनपद के तमाम विद्यलयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।