दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री तो बरेली में महामहिम राज्यपाल झारखंड द्वारा मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा पोस्टर लांच
बरेली/जिला ओलंपिक संघ बरेली द्वारा बरेली क्लब में महामहिम राज्यपाल झारखंड श्री संतोष गंगवार का खिलाड़ियों एवं जिला ओलंपिक संघ के सभी पदाधिकारी द्वारा अभिनंदन समारोह कार्यक्रम के दौरान खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा वर्ष 2023 में उत्तर प्रदेश राज्य के सभी 75 जनपदों में खेल विभाग उत्तर प्रदेश,युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश,उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के सहयोग से संपन्न हुई मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा को ध्यान में रखते हुए पुनः वर्ष 2024 में राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त से 27 दिसंबर 2024 तक उत्तर प्रदेश राज्य के सभी 75 जनपदों में संपन्न होने वाली द्वितीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा का पोस्टर दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडवीया व बरेली के बरेली क्लब में झारखंड के राज्यपाल महामहिम श्री संतोष गंगवार द्वारा पोस्टर जारी कर खेल जगत को शुभकामनाएं दी।
द्वितीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा कार्यक्रम के संयोजक रतन गुप्ता ने बताया इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता व राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करना इसके साथ ही लगातार युवाओं के साथ हो रहे शोषण ठगी का शिकार होना आदि विषयों को लेकर भी युवाओं को सचेत करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।
खेल जगत फाउंडेशन द्वारा वर्ष 2023 में प्रथम मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा में लाखों युवा खिलाड़ियों ने निशुल्क प्रतिभाग किया था।
इस अवसर पर बरेली ओलंपिक संघ के अध्यक्ष आशीष गुप्ता, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव,अंतरराष्ट्रीय शूटर कमल सेन, फ्यूचर यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, डॉ परमेंद्र महेश्वरी, मनीष अग्रवाल नाइस, विनय खंडेलवाल,सहित तमाम गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।