द ग्रांड मास्टर चेस चैंपियनशिप सम्पन

बरेली / नेशन डेवलपमेंट यूथ फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वाधान मे द ग्रांड मास्टर चेस चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।

जिसका उद्घाटन  नेशन डेवलपमेंट  यूथ फाउंडेशन स्पोर्ट्स प्रकोष्ठ के संरक्षक डॉ एस. एम. सीरिया ने किया बालिका वर्ग में वहीदा असलम प्रथम तथा मनीषा पटेल द्वितीय स्थान पर रही तथा बालक वर्ग में आकाश सक्सेना, विशेष कुमार आर्य, कार्तिक खेतवाल ने क्रमश प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया आयोजन स्थल पैरामाउंट इंस्टीट्यूट कोचिंग संस्थान में हुआ, कार्यक्रम के अतिथि बरेली चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष ए.के मिश्रा रहे।

उत्तर प्रदेश को मिली यूथ कप कराने की जिम्मेदारी

गाजियाबाद/भारतीय ड्रॉप रोबाल महासंघ की चौथी राष्ट्रीय कार्य कारिणी की 12 सितम्बर को महर्षि दयानंद यूनीवर्सिटी रोहतक हरियाणा मे आयोजित हूई। जिसमे गाजियाबाद के खेल प्रेमी व समाज सेवी अशोक यादव को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया ।

अशोक यादव कालिज समय के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के पहले गोल्ड मेडलिस्ट खिलाडी है । यादव जी कि पारिवारिक प्रष्ट भूमि खेल से रही है आप पिता वीरपाल यादव भी कुस्ती के नामी पहलवान रहे है । 

इस अवसर पर ओरगेनाइजिग कमेटी उत्तर प्रदेश ड्रॉप रोबाल के चेयरमैन कर्म वीर सिंह व उपाध्यक्ष सुरेशवर प्रभु सह सचिव अनिल त्यागी भी उपस्थित रहे ।

खेल जगत फाउंडेशन कर रहा खिलाड़ियों की सेवा - रतन गुप्ता

बरेली /खेल जगत फाउंडेशन मे निशुल्क मेंबरशिप ओपन प्रदेश के सभी जनपद,तहसील,ब्लाको मे खेल से जुड़े युवा इस संगठन से जुड़कर राष्ट्र निर्माण में खेल में आगे आकर देश और प्रदेश गौरव बढ़ाएं ध्यान रहे हमारे संगठन में किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता।

समय-समय पर प्रतिभावान युवाओं को सम्मान व खेल की प्रतियोगिताएं निशुल्क आयोजित होती हैं।

देश व प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों के साथ हो रहे खिलवाड़ खेल जगत से साझा करें।

फर्जी खेल संघों से सावधान किसी भी खेल की राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में मनमानी फीस वसूल रहे लोगों से सावधान।

लखनऊ साइकिलिंग टीम का चयन 19 सितंबर को 

लखनऊ साइकिलिंग टीम का चयन 19 सितंबर को 

लखनऊ, 14 सितंबर 2021: लखनऊ साइकलिंग संघ के तत्वाधान में दिनांक 19 सितंबर 2021 को लखनऊ साइकिलिंग टीम का चयन डिफेंस एक्सपो ग्राउण्ड वृन्दावन कॉलोनी में प्रातः 8:00 बजे से किया जाएगा। 

 

यह सलेक्शन सिलेक्शन ट्रायल एम टी बी वर्ग में होगा और इसके साथ सभी प्रतिभागियों जिसमें बालक, बालिका व महिला, पुरुष के लिए क्रॉस कन्ट्री एवं टाइम ट्रायल वर्गों में होगा। 

योगेश मौर्य और श्रद्धा सोनकर का सीनियर नेशनल के लिए हुआ चयन

योगेश मौर्य और श्रद्धा सोनकर का सीनियर नेशनल के लिए हुआ चयन

खेल विकास प्राधिकरण (साई) बरेली सेंटर में 31वी सेपक टकरा सीनियर नेशनल चैंपियनशिप जो की 25 सितंबर से जयपुर राजस्थान में होगी के लिए उत्तर प्रदेश टीम का चयन 12 सितंबर हो हुआ जिसमे 15 बालक और 15 लड़कियों का चयन हुआ। 

प्रदेश महासचिव डॉ. शिरिया एस. एम जी ने बताया की 31वी सीनियर नेशनल सेपक टकरा में टॉप 8 में आने वाली टीम अगामी वर्ष में होने वाले नेशनल गेम्स में प्रतिभाग करेंगे साथ ही बताया की सेपक तकरा खेल प्रथमिकता में खेल मंत्रलय या भारतीय ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त है ।

Pages