आजादी के अमृत महोत्सव में दिया फिट रहने का संदेश, फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज

बरेली। नेहरू युवा केंद्र की ओर से शनिवार को आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इस दौरान रैली का आयोजन किया गया।

समाज सेविका कीर्ति कश्यप और जिला युवा अधिकारी पुष्पा सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर गांधी उद्यान से रैली को रवाना किया। रैली का समापन बरेली स्टेडियम में किया गया।

कृष्ण यादव ने कबड्डी में किया एन आई एस कोर्स

अलवर/भारत में कोच प्रशिक्षण की एकमात्र संस्थान "नेताजी सुभाष राष्ट्रिय खेल संस्थान" (एनएसएनआईएस) पटियाला द्वारा विगत दो वर्षो से कोच प्रशिक्षण कोरोना महामारी के कारण बन्द किया हुआ था उसे पुन: सुचारू किया गया । 

जिसमे कृष्ण यादव सम्पूर्ण प्रतिभागियों में द्वितीय स्थान पर रहे. कबड्डी कोच का सर्वप्रथम ऑनलाइन प्रशिक्षण एवं ऑनलाइन परीक्षा में पास होने के बाद प्रैक्टिकल क्लास के लिए कबड्डी का सर्वप्रथम कोर्स दिनांक 23 अगस्त से 3 सितम्बर तक आयोजित किया गया।

राइजिंग स्टार के शूटर्स ने किया राज्य वर्धन राठौर का अभिनंदन

बरेली /  एथेंस ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट, भूतपूर्व खेल मंत्री, राज्यवर्धन राठौर का बरेली आगमन हुआ ।

जिसमे राइजिंग स्टार शूटिंग अकादमी के अध्यक्ष और कोच नेशनल शूटर देवव्रत ने बुके देकर उनका स्वागत किया और अकादमी के सभी शूटर्स ने गुलाब देकर उनका अभिनंदन किया ।

राज्यवर्धन राठौर ने भी खुश होकर सभी बच्चो को ऑटोग्राफ दिए बच्चो ने शूटिंग से जुड़े सवाल किए जिस पर राठौर जी ने सभी से बात की और उनको शूटिंग के टिप्स दिए ।

इस मौके पर तुषार बंसल, नेहा, धैर्य बंसल, पियूष, जीवन,चाहत, चहक, गौतम, पावनी, मान, निखिल, अजीत, राम, स्वाति, आदि उपस्थित रहे।

हरविंदर सिंह ने टोक्यो-पैरालिंपिक में रिकर्व ओपन श्रेणी में 'कांस्य पदक' जीतकर रचा इतिहास

दिल्ली/ हरविंदर सिंह ने टोक्यो-पैरालिंपिक में रिकर्व ओपन श्रेणी में 'कांस्य पदक' जीतकर रचा इतिहास हरविंदर सिंह पैरालिंपिक में पदक जीतने वाले पहले भारतीय तीरंदाज बन गए।

हरविंदर, सभी तीरंदाजों, कोचों, खेल स्टाफ सदस्यों, राज्य तीरंदाजी संघों / इकाइयों, तीरंदाजी अकादमियों / केंद्रों, तकनीकी अधिकारियों और देश के सभी तीरंदाजी प्रेमियों ने हरविंदर सिंह को बधाई दी।

तीरंदाजी के प्रत्येक भारतीय सदस्य द्वारा किया गया प्रयास उत्कृष्ट था जिसके लिए हम इस ऐतिहासिक उपलब्धि को प्राप्त करने के लिए आपके सभी समर्थन और सहयोग के लिए तहे दिल से धन्यवाद देते हैं। 

रायबरेली सीनियर बॉक्सिंग टीम चयनित 

रायबरेली सीनियर बॉक्सिंग टीम चयनित 

रायबरेली। प्रदेश स्तरीय मुक्केबाजी चयन प्रतियोगिता के लिए रायबरेली जिले की टीम का चयन लालगंज कस्बे के डा0 रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में रायबरेली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के द्वारा किया गया। 

 

Pages