40 वी उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय शूटिंग बॉल चैंपियनशिप का आयोजन

40 वी उत्तर प्रदेश राज्य सब जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग में सहारनपुर ने शामली को हराकर बालक वर्ग का खिताब जीता गाजियाबाद को तीसरा स्थान मिला जबकि बालिका वर्ग में गाजियाबाद विजेता बनी मुजफ्फरनगर द्वितीय व बनारस को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ ।

सभी विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को शूटिंग बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के संरक्षक चौधरी धर्मपाल सिंह ने पुरस्कार वितरित किए ।

प्रदेश के चार पुरूष व दो महिला खिलाड़ी आल इन्डिया आनलाईन कैरम चैलेंज2021 के सुपर लीग में

वाराणासी, 26 अगस्त । 21 अगस्त से प्रारंभ ऑल इंडिया ऑनलाइन कैरम चैलेंज 2021 के लीग मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश के चार पुरुष और 2 महिला खिलाड़ी  प्रतियोगिता के  सुपर लीग में स्थान बनाने में सफल रहे । 

जिसमें   प्रयागराज( इलाहाबाद)  के अब्दुल  रहमान, आगरा के रेहान ,फैसल और मुनीर उद्दीन   पुरुष वर्ग  में तथा वाराणसी की मन्तसा इकबाल और  रितम्भरा  महिला वर्ग से हैं ।

उल्लेखनीय  है कि यू0 पी0 ये सभी खिलाड़ी  प्रतियोगिता में देश भर से भाग ले रहे 88 पुरूष और 74  महिला खिलाड़ियों के साथ खेलते हुये अन्तिम 16 में अपना स्थान सुरक्षित  करने में सफल रहे।

टोक्यो ओलम्पिक में भारत के द्वारा एक एतिहासिक प्रदर्शन इस स्वर्णिम पल को यादगार बनाने के लिये भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र धार पर इस जीत का जश्न मनाया

धार :  टोक्यो ओलम्पिक में भारत के द्वारा एक एतिहासिक प्रदर्शन किया गया है। जिसमें भारत के खिलाड़ियों के द्वारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। जिसमें 01 गोल्ड, 02 सिल्वर और 04 ब्रान्ज मेडल जीते गये है।

टोक्यो ओलम्पिक के जीत के जश्न में बरेली के खिलाडी सूबेदार विश्वास कुमार का सम्मान किया

 टोक्यो ओलम्पिक में भारत के द्वारा एक एतिहासिक प्रदर्शन इस स्वर्णिम पल को यादगार बनाने के लिये भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र धार पर इस जीत का जश्न मनाया ।

 

 

धार :  टोक्यो ओलम्पिक में भारत के द्वारा एक एतिहासिक प्रदर्शन किया गया है। जिसमें भारत के खिलाड़ियों के द्वारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। जिसमें 01 गोल्ड, 02 सिल्वर और 04 ब्रान्ज मेडल जीते गये है।

5 वी सीकर जिला स्तरीय चैंपियनशिप संपन्न

राजस्थान सीकर /सीकर जिला खेल एवं शिक्षा परिषद द्वारा सीकर जिला चैंपियनशिप 2021 का हुआ आयोजन आशुतोष कुमावत (अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट सचिव राजस्थान खेल एवं शिक्षा परिषद , महासचिव सीकर जिला खेल एवं शिक्षा परिषद) ने बताया की आयोजन प्रतियोगिता में जिले की सभी तहसीलों से कबड्डी , एथलेटिक्स , वॉलीबॉल मैं अलग-अलग वर्गों के खिलाड़ियों ने भाग लिया जूनियर कबड्डी में अजीतगढ़ विजेता व खंडेला उपविजेता रही व सीनियर कबड्डी में अजीतगढ़ विजेता व कावट उपविजेता रही वॉलीबॉल में श्रीमाधोपुर विजेता फतेहपुर उप विजेता टीम रही एथलेटिक्स में  सीकर प्रथम नीमकाथाना द्वितीय दातारामगढ़ तृतीय रही साथ ही सीकर जिला प्रत

Pages