ग्रामीण खेल चेतना मेले का आगाज खेल जगत फाउंडेशन ग्रामीण अंचल में ढूंढेंगी खेल प्रतिभाएं

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ग्रामीण खेल चेतना मेला प्रारंभ

बरेली / हॉकी सम्राट मेजर ध्यानचंद जन्मदिवस व राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा जनपदीय ग्रामीण खेल चेतना मेले का हुआ आगाज खेल जगत फाउंडेशन के संस्थापक रतन गुप्ता द्वारा किया गया।

ग्रामीण खेल चेतना मेला बरेली से लगभग 30 किलोमीटर दूर भदपुरा ब्लाक , तहसील नवाबगंज ग्राम विशेश्वर पुर बरेली में हुआ जिसमें विभिन्न ग्रामों के नौजवान युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की इस मेले में 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर दौड़ के साथ-साथ वॉलीबॉल रस्साकशी की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

44वाँ यू0पी0 स्टेट राइफल/पिस्टल/शॉटगन/एअर आदि प्रतियोगितायें आयोजित कराने का निर्णय

लखनऊ : यू0पी0 स्टेट राइफल एसोसिएशन की गवर्निंग बाडी मीटिंग में कई अहम फैसले लेते हुए आगामी माह सितम्बर 2021 व अक्टूबर 2021 में 44वाँ यू0पी0 स्टेट राइफल/पिस्टल/शॉटगन/एअर आदि प्रतियोगितायें आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष व सांसद श्री श्याम सिंह यादव जी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि एअर व स्माल बोर की सभी प्रतियोगितायें (पिस्टल/राइफल) लखनऊ स्थित नादरगंज शूटिंग रेंज पर आयोजित की जायेंगी। इसके साथ ही शॉटगन की सभी प्रतियोगितायें गोण्डा स्थित नन्दनी शूटिंग रेंज पर आयोजित की जायेंगी।

दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित

अलीगढ़(उप्र) : खेल के प्रति निष्ठा, ईमानदारी, मेहनत, लगन और आत्मविश्वास ही किसी खिलाड़ी को महान खिलाड़ी बनाता है । इंजी. सुमित सर्राफ 

 साधन विहीन प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेल का साधन अपने निजी संसाधन से उपलब्ध कराएंगे ।

5 वी फिस्टबॉल चैंपियनशिप का आयोजन

5 वी फिस्टबॉल चैंपियनशिप का आयोजन लुधियाना मे फिस्टबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अंतर्गत 27 से 29 अगस्त तक आयोजन होगी।

उत्तर प्रदेश फिस्टबॉल के सचिव  रजत दीक्षित ने बताया की इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे उतर प्रदेश के बालक और बालिका वर्ग दोनों टीम प्रतिभाग कर रही है। बालक वर्ग मे कुणाल यादव,  उत्कर्ष दिस्क्षित, सिद्धांत सिंह, अंशूमेन्द् सिंह, अमन सचान है। बालिका वर्ग मे संध्या यादव, मुश्कान मिश्रा, हुमा वक़ार, शियाफली यादव, लक्ष्मी सिंह, अंकिता शुक्ला, ज्योति कश्यप, अर्चिता थापा है। 

टीम कोच और मैनेजर अतुल सिंह और शैलेश कुमार है।

लखनऊ साइकिलिंग संघ का गठन, उत्कर्ष त्रिपाठी बने अध्यक्ष

लखनऊ साइकिलिंग संघ का गठन, उत्कर्ष त्रिपाठी बने अध्यक्ष

सचिव पद पर अनुराग बाजपेयी व कोषाध्यक्ष पर कपिल बाजपेयी का मनोनयन

लखनऊ। लखनऊ में साइकिलिंग खेल को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ साइकिलिंग संघ का गठन किया गया है। नवगठित कार्यकारिणी में उत्कर्ष त्रिपाठी अध्यक्ष, अनुराग बाजपेयी सचिव व कोषाध्यक्ष कपिल बाजपेयी को बनाया गया है।

Pages