लातेहार की बबिता ने जीता मटका फोड़ प्रतियोगिता

लातेहार की बबिता ने जीता मटका फोड़ प्रतियोगिता

लातेहार :  स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गड़वा जिले में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में लातेहार के लड़के एवं लडकियों ने प्रतिभाग किया. सर्वप्रथम मटका फोड़ प्रतियोगिता में लातेहार के बरियातू प्रखण्ड की बबिता कुमारी में सीधा मटके पर निशाना लगाकर फाइनल चरण में प्रवेश किया और फ़ाइनल में भी सीधा निशाना लगाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया ।

75 वें स्वतंत्रता दिवस पर PCA ने किया साइक्लोथॉन का आयोजन

75 वें स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर पेडल्यात्री साइकिलिंग एसोसिएशन 75 किलोमीटर के साइक्लोथॉन का आयोजन कर रहा है ।

इसमें 100 से अधिक प्रोफेशनल साइकिलिस्ट भाग लिया 1090 चौराहा से रायबरेली रोड से होते हुए शिवगढ़ रिज़ॉर्ट निगोहा व वापस गाँधी प्रतिमा हज़रत गंज पर समाप्त हुईं ।

इस अवसर पर साइकिल एसोसिएशन के अध्यक्ष  राजेश वर्मा महासचिव आनन्द किशोर पाण्डेय कोषाध्यक्ष अरुण मौर्य , जी डी गोयनका स्कूल के चेयरमैन सर्वेश गोयल के अलावा शहर के कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी शिरकत की इस अवसर पर समापन समारोह में चौरी चौरा नामक नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया ।

हर गांव एक तिरंगा की थीम पर आयोजित की गई साइकिल रेस

खेल जगत संवाददाता हरदोई /स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ  पर "हर गांव एक तिरंगा "की थीम पर हरदोई के शहीद उद्यान से साइकिल रेस के प्रतिभागियों को जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने दीक्षा जैन और शहीद स्मारक अध्यक्ष अभय शंकर गौड़ के साथ हरी झण्डी दिख कर रवाना किया। 

पैडल फ़ॉर हेल्थ की इस साइकिल रेस में रास्ते मे पड़ने वाले गाँवो से युवक जुड़ते रहे। मिनी जलियांवाला बाग कांड के नाम से हरदोई में जाने जा रहे शहीद स्मारक सिमरिया, हरपालपुर  तक 51 किमी की रेस में लोगों ने भाग लिया।

स्वतंत्रता दिवस पर दौड़े सीतापुर के खिलाड़ी

खेल जगत सीतापुर संवादाता/ जिला सीतापुर एथेलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में अंडर 23 ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन मेजर ध्यानचंद स्टेडियम सीतापुर में किया गया। 

अयोजन सचिव राज शर्मा ने बताया कि पुरुष महिला ओपन वर्ग में 67 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। 

खिलाडियों ने पूरे उत्साह के साथ 100, 200, 400, 800, 1500, 5000 मीटर, लम्बी कूद, गोला फेंक आदि प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। निर्णायक के रूप में प्रमोद दीक्षित, प्रदीप तिवारी, अवधेश नंदन पाण्डे, अवनीश कुमार, धीरेंद्र, आशीष, देश दीपक, नन्द किशोर, जय प्रताप, पंकज कनौजिया, अमित, अर्पिता भार्गव ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

प्रदेश स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आजमगढ़ जनपद में भव्य आयोजन

प्रदेश स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आजमगढ़ जनपद में भव्य आयोजन

Pages