प्रदेश स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आजमगढ़ जनपद में भव्य आयोजन
प्रदेश स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आजमगढ़ जनपद में भव्य आयोजन
विकास सिंह संवाददाता आजमगढ़: 10 वीं राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता- 2021 का आयोजन आजमगढ़ जनपद के पैराडाइज इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में लगभग 15 जिलों की टीम प्रतिभाग कर रही हैं जिनमें मुख्य रूप से आजमगढ़, मऊ, बलिया, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, फैजाबाद, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, प्रयागराज, शामली, अयोध्या, अंबेडकर नगर, गोरखपुर, बागपत इत्यादि जिले के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता में किक बॉक्सिंग के सात तरह के अलग-अलग इवेंट कराए जाएंगे। कार्यक्रम की शुरुआत 16 अगस्त 2021 को प्रातः 9:00 बजे से शुरू होगा एवं समापन दिनांक 17 अगस्त 2021 मध्य रात्रि तक पुरस्कार वितरण के साथ समाप्त होगा।
दो दिवसीय इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से उत्तर प्रदेश किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मो.नसीरुद्दीन जी उपस्थित रहे। इ किक बॉक्सिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन आजमगढ़ के कोर कमेटी द्वारा आज देर रात्रि एक बैठक की गई एवं दो दिवसीय तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तृत रुप से चर्चा हुई।
बैठक में किक बॉक्सिंग स्पोर्टस एसोसिएशन आजमगढ़ संरक्षक राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष संजय यादव, महासचिव देवेंद्र वर्मा, जिला उपाध्यक्ष राज श्रीवास्तव व निशांत राय जी, संयुक्त सचिव विकास सिंह, निकिता सिंह कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु यादव, सनोज कुमार, राजतिलक कुमार एवं लक्ष्मीकांत मिश्रा सहित कोर कमेटी के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।