खेल जगत फाउंडेशन महिला इकाई द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता संपन्न,डी एफ ओ दीक्षा भंडारी ने किया वृक्षारोपण
बरेली/ खेल जगत फाउंडेशन महिला इकाई द्वारा बरेली के जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता,डांस प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की डायरेक्टर डॉ चीना अग्रवाल ने की कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ दीक्षा भंडारी जी डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर बरेली,अति विशिष्ट अतिथि डिप्टी डायरेक्टर महिला कल्याण विभाग बरेली श्रीमती नीता अहिरवार जी, कार्यक्रम संयोजक खेल जगत फाउंडेशन महिला कई श्रीमती प्रीति सिंह जी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
हरियाली तीज कार्यक्रम को सफल बनाने में गंगा समग्र बरेली एक प्रयास संस्था का भी सहयोग प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के दौरान खेल जगत फाउंडेशन गंगा समग्र एक प्रयास संस्था के संयुक्त तत्वावधान में मुख्य अतिथि डी एफ ओ बरेली डॉ दीक्षा भंडरी द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
हरियाली तीज कार्यक्रम के अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी ली
साथ ही सावन के गीतों पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति की।
कार्यक्रम का संचालन कर रही श्रीमती रचना सक्सेना जी अध्यक्ष इनर व्हील क्लब बरेली द्वारा हरियाली तीज के महत्व पर प्रकाश डाला गया साथ ही मातृशक्ति के बीच अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
सभी वक्ताओं ने अपने-अपने वक्तव्य में मातृशक्ति को बढ़ावा देने में अपने-अपने माध्यम से विचार व्यक्त किया
इस अवसर पर डॉ ममता गोयल, श्रीमती रिचा शर्मा,श्रीमती पूर्णिमा शर्मा, श्रीमती अर्चना गुप्ता,श्रीमती रितु कश्यप,श्रीमती गीता सिंह,ममता बाली,डॉ नीतू गुप्ता,शीतल चौहान,श्रीमती रेणु चक्रवर्ती,शालिनी फर्नांडिस,डॉ अनुज सिंह,मुक्त अग्रवाल, श्रीमती हेमा अग्रवाल, गुंजन,मुस्कान,रश्मि,गुनगुन,सहित तमाम शहर की गढ़ मान्य महिलाएं कार्यक्रम में मौजूद रही।