हर गांव एक तिरंगा की थीम पर आयोजित की गई साइकिल रेस
खेल जगत संवाददाता हरदोई /स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर "हर गांव एक तिरंगा "की थीम पर हरदोई के शहीद उद्यान से साइकिल रेस के प्रतिभागियों को जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने दीक्षा जैन और शहीद स्मारक अध्यक्ष अभय शंकर गौड़ के साथ हरी झण्डी दिख कर रवाना किया।
पैडल फ़ॉर हेल्थ की इस साइकिल रेस में रास्ते मे पड़ने वाले गाँवो से युवक जुड़ते रहे। मिनी जलियांवाला बाग कांड के नाम से हरदोई में जाने जा रहे शहीद स्मारक सिमरिया, हरपालपुर तक 51 किमी की रेस में लोगों ने भाग लिया।
शहीद स्मारक सिमरिया के अध्यक्ष और रेस के आयोजक अभय शंकर गौड़ एडवोकेट ने बताया कि 51 किलोमीटर की "शहीद स्मृति साइकिल रेस" के प्रतिभागियों को माल्यार्पण करके मुख्य अतिथि जॉइंट मजिस्ट्रेट दीक्षा जैन और प्रत्युष पाण्डेय ने चांदी की प्लेट, मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
रेस का संचालन टेन स्क्वायर एसोसिएशन के मंत्री गोपाल मिश्रा व डॉ पंकज वर्मा जिला स्काउट मास्टर और उनकी टीम द्वारा किया गया। इस बार अमृत महोत्सव पर शहीद स्मारक सिमरिया पर समारोह में मुख्य अतिथि दीक्षा जैन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हरदोई व दीपक कुमार उपजिलाधिकारी सवायजपुर ने काकोरी कांड के क्रांतिकारी भगत सिंह के साथी और दिल्ली असेंबली कांड के नायक जयदेव कपूर के पुत्र संजय कपूर को भी सम्मानित किया।