राइजिंग स्टार के शूटर्स ने किया राज्य वर्धन राठौर का अभिनंदन
Submitted by Ratan Gupta on 3 September 2021 - 10:39pm

बरेली / एथेंस ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट, भूतपूर्व खेल मंत्री, राज्यवर्धन राठौर का बरेली आगमन हुआ ।
जिसमे राइजिंग स्टार शूटिंग अकादमी के अध्यक्ष और कोच नेशनल शूटर देवव्रत ने बुके देकर उनका स्वागत किया और अकादमी के सभी शूटर्स ने गुलाब देकर उनका अभिनंदन किया ।
राज्यवर्धन राठौर ने भी खुश होकर सभी बच्चो को ऑटोग्राफ दिए बच्चो ने शूटिंग से जुड़े सवाल किए जिस पर राठौर जी ने सभी से बात की और उनको शूटिंग के टिप्स दिए ।
इस मौके पर तुषार बंसल, नेहा, धैर्य बंसल, पियूष, जीवन,चाहत, चहक, गौतम, पावनी, मान, निखिल, अजीत, राम, स्वाति, आदि उपस्थित रहे।
खेल प्रकार:
राज्य:
स्थान: