कृष्ण यादव ने कबड्डी में किया एन आई एस कोर्स
अलवर/भारत में कोच प्रशिक्षण की एकमात्र संस्थान "नेताजी सुभाष राष्ट्रिय खेल संस्थान" (एनएसएनआईएस) पटियाला द्वारा विगत दो वर्षो से कोच प्रशिक्षण कोरोना महामारी के कारण बन्द किया हुआ था उसे पुन: सुचारू किया गया ।
जिसमे कृष्ण यादव सम्पूर्ण प्रतिभागियों में द्वितीय स्थान पर रहे. कबड्डी कोच का सर्वप्रथम ऑनलाइन प्रशिक्षण एवं ऑनलाइन परीक्षा में पास होने के बाद प्रैक्टिकल क्लास के लिए कबड्डी का सर्वप्रथम कोर्स दिनांक 23 अगस्त से 3 सितम्बर तक आयोजित किया गया।
जिसमे कृष्ण यादव ने "ए ग्रेड" से सम्पूर्ण कबड्डी कोच कोर्स पूर्ण किया. आज गुरु नानक देव विश्वविधालय अमर्तसर पंजाब मे मुख्य अतिथी हरदीप सिंह अर्जुन अवार्डी एवं भारतीय कबड्डी कोच जयवीर शर्मा जी के हाथों सर्टीफीकेट प्राप्त किया.
कृष्ण के कोच भूपसिंह ने बताया की कृष्ण कुमार यादव की यह उपलब्धि अलवर जिले में कबड्डी खेल एवं खिलाडियों के लिए महत्वपूर्ण है और कृष्ण यादव ने अलवर जिले मे संभवत: प्रथम एनआईएस कबड्डी कोच कोर्स किया है. कृष्ण यादव बहरोड़ तहसील के माँचल ग्राम के रहने वाले है और कबड्डी खेल से निरंतर जुड़े रहते है जब भी घर छुट्टी पर आते है खेल एवं खिलाडियों के साथ कबड्डी ग्राउंड के आसपास ही पाए जाते है. कोच भूपसिंह, विजयसिंह, घासीराम, राजेश, डा. पप्पु, नविन, अमन, धर्मपाल, रविन्दर, मोरमुकुट, राजेन्द्र, दिनेश एवं सभी कबड्डी खिलाडियों ने बधाई दी .