खेल जगत न्यूज़पेपर का वार्षिकोत्सव संपन्न

खेल जगत न्यूज़पेपर का वार्षिकोत्सव संपन्न

बरेली : बरेली से प्रकाशित पिछले 3 वर्षों से खेल जगत न्यूज़पेपर ने खेल और खिलाड़ियों के साथ चौथी वर्ष में प्रवेश करते हुए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया  I

जिसमें बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम मे वेटलिफ्टिंग पावर लिफ्टिंग वाह रस्साकशी प्रतियोगिता जैसे खेलों का आयोजन किया जिसका पुरस्कार वितरण नगर विधायक डॉक्टर अरुण कुमार द्वारा किया गया इस प्रतियोगिता में चंदौसी बदायूं मुरादाबाद पूरनपुर पीलीभीत बरेली आदि जगहों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

सेपक टकरा की महिला/पुरुष टीमों की नेशनल प्रतियोगिता, रांची में

बरेली : यु.पी. सेपक टकरा की महिला/पुरुष टीमों को नेशनल प्रतियोगिता, रांची मैं जाने के लिये मुख्य अतिथि क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी  विजय कुमार ने शुभकामनाएं और सभी खिलाड़ियों को किट प्रदान कर उनको जीतने के लिए प्रेरित किया।

साथ ही उन्होंने सभी खिलाड़ियो को प्रोत्साहन के रूप मे 1000-1000 रुपये, भी जिलाधिकारी महोदय से बात करके सभी को दिलवाने के लिए भी कहा।

विजय कुमार के इस प्रयास पर यू. पी.सेपक टकरा संघ के सचिव  एस.एम. सीरिया ने आभार प्रकट किया।

खेल जगत समाचार का स्थापना दिवस व रतन कुमार गुप्ता संपादक खेल जगत समाचार का जन्मदिवस 

खेल जगत समाचार का स्थापना दिवस व रतन कुमार गुप्ता संपादक खेल जगत समाचार का जन्मदिवस 

27/12/2019 

 

के.ए कॉलेज की छात्रा रजनी सिंह ने कांस्य पदक जीता

 

अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयी बॉक्सिंग महिला प्रतियोगिता मैं के कॉलेज की छात्रा रजनी सिंह ने 48 किलोग्राम वजन  में कांस्य पदक जीता है।

अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयी मुक्केबाजी प्रतियोगिता का अयोजन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ ने   स्मार्ट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय, बागपत में  19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक किया। इस प्रतियोगिता में १६० विस्वविद्यालय की टीम न भाग लिया।

टुओर दे सेंचरी साइकिलिंग रेस में लखनवी साइकिलिस्ट ने दिखाया जलवा

टुओर दे सेंचरी साइकिलिंग रेस में लखनवी साइकिलिस्ट ने दिखाया जलवा

लखनऊ। साइकिलिंग के द्वारा हेल्थ व फिटनेस को दैेनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने और पीएम के फिट इंडिया प्रोग्राम को साकार करने के लिए मिस्टर सैंडविच रेस्टारेंट व स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया के तत्वावधान में 101 किलोमीटर की “टुओर दे सेंचरी” साइकिलिंग रेस का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि सैयद रफत जुबैर रिजवी (कार्यकारी अध्यक्ष, लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन) ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल वितरित किए l

Pages