एलेवन क्लब तिलहर ने गुजर्र क्लव को हराकर फाइनल मैच जीता

 

शाहजहांपुर (जलालाबाद) : जलालाबाद प्रयास क्रिकेट एकेडमी के संचालक व कोच रजत शर्मा द्वारा विगत् 26 दिसम्बर से नगर के काकोरी शहीद इंटर कालेज के मैदान पर आयोजित किये जा रहे l

क्रिकेट टूनामेंट में आज फाइनल मैच का मुकावला एलेवन क्लव तिलहर और गुजर्र क्रिकेट एकेडमी तिलहर के मध्य हुआ जिसमे गुजर्र क्लव ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय लिया बैटिंग करने उतरी एलेवन क्लव की टीम ने 123 रन वनाए  वही गुजर्र क्लव की टीम काफी प्रयास करने के बाद मात्र 116 रन ही बना पाई है l

स्वामी विवेकानन्द जयंती पर क्रीड़ा भारती द्वारा खिलाड़ियों को किट बाटी

गाज़ियाबाद द्वारा क्रीड़ा केन्द्र पर स्पोर्ट्स किट रैकिट व चैस आदि सभी खिलाड़ीयो को विपिन देव विभाग क्रीड़ा केन्द्र प्रमुख द्वारा बाटा गया व सभी खिलाड़ीयो को स्वामी विवेकानन्द के आदर्श् पर चलने कि प्रेरणा देते हुए l

सभी खिलाड़ीयो को लगातार मेहनत करने कि ओर देश समाज के लिये खेलने कि व निरंतर योग करने के लिये प्रेरित किया l  विपिन ने बताया कि सभी युवाओ को  देश के प्रति प्रेम व देश भक्ति के लिये समाज के बारे में हमेशा सोचना चाहिए l  युवा ही देश कि आन बान शान है सभी युवाओ ने विपिन जी की बात को ध्यान से सुना ओर सभी ने प्रेरणा लेते हुवे यह संकल्प लिया l 

 

फाइनल मैच में सुलतानपुर टीम हुई विजयी

 सुल्तानपुर प्रभारी अरुण कुमार साहू ----

सुलतानपुर(वलीपुर) :  पीपी इंटर कॉलेज के मैदान पर रविवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया। यह मैच सुलतानपुर व इब्राहिमपुर के बीच खेला गया।

 

रोमांचक मुकाबले में सुलतानपुर की टीम ने विजय हासिल की। बल्दीराय थाना क्षेत्र में दावतपुर क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में प्रतियोगिता का समापन भाजपा नेता अवधेश दुबे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। 20 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता जिसमें कुल 38 टीमें भाग ली थी ।

राजस्थान ने महाराष्ट्र को हराकर फाइनल में बनाई जगह

राजस्थान  : 3rd खेलो इंडिया यूथ गेम 2020 गुवाहाटी  असम में अंडर 17 कबड्डी में राजस्थान की टीम ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए l 

 आज हुए सेमीफाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र टीम को  55-51 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है l जहां पर कल उसका मुकाबला हरियाणा की टीम से होगा l

 राजस्थान टीम के मैनेजर वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक विजय सिंह यादव के नेतृत्व में राजस्थान की टीम में पहली बार खेलो इंडिया के फाइनल में जगह बनाई है l 

65वीं नेशनल स्कूल गेम्स ग्रेपलिन्ग चैम्पियनशिप संपन्न

 65वीं नेशनल स्कूल गेम्स ग्रेपलिन्ग चैम्पियनशिप 2019-2020

दिल्ली में बालक एवं बालिका वर्ग में उत्तर प्रदेश कि टीम उपविजेता बनी ट्रॉफी छत्रसाल स्टेडियम दिल्ली के अधीक्षक  संजीत सांगवान ने प्रदान किया और टूर्नामेन्ट इंचार्ज अजय दहिया, यू पी टीम मैनेजर राहुल गुप्ता, कोच सचिन यादव लखनऊ, खेलप्रेमी और समाजिक कार्यकर्ता महेंद्र तिवारी, आफीसीयल सुनील चतुर्वेदी, विश्वदीपक कौशिक को सम्मानित किया।

स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया को सफल आयोजन के लिए बधाई और भारतीय ग्रेप्लिंग संघ को कुशल तकनीकी सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

Pages