उ.प्र.क्वान क्रीडो संघ का गठन

आईएएस गौरांग राठी अध्यक्ष एवं अमित सिंह सचिव निर्वाचित

आगरा : देश में तेजी के साथ बढ़ती मार्शल आर्ट अब उत्तर प्रदेश में भी अपनी जड़ें मजबूत करने में जुट गई है।

बाबा भोलेनाथ की पावन भूमि काशी में उत्तर प्रदेश क्वानक्रीडो संघ की कार्यकारिणी घोषित की गई। उत्तर प्रदेश क्वान कीडो संघ का अध्यक्ष गौरांग राठी(नगर आयुक्त नगर निगम वाराणसी), गाजीपुर के अमित कुमार सिंह को सचिव व विजय कमल साहनी को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है।

खेलो इंडिया कुश्ती प्रतियोगिता 2020

झारखंड :  खेलो इंडिया कुश्ती प्रतियोगिता 2020 में भाग लेने के लिये झारखंड कुश्ती टीम स्पाइस जेट विमान से रवाना रवाना 16 से 19  जनवरी 2020 असम , गुवाहाटी में आयोजित खेलो इंडिया युथ गेम्स कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने  झारखंड कुश्ती टीम के 09  खिलाड़ियों की टीम आज रांची से गुवाहाटी के लिए रवाना हुई

उक्त बात यह है कि कुश्ती के इन  सभी खिलाड़ियों,  टीम कोच, मैनेजर को  प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आज खेलों इंडिया के द्वारा स्पाइस जेट विमान फ्लाइट से टीम  विदा किया गया।*जो आने वाले समय में खेलो को स्वर्णिम भविष्य देने मे मददगार साबित होगी

यूपी ओपन स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता

यूपी ओपन स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता

लखनऊ : हर्षिता ने यूपी ओपन स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता के पहले दिन मेजबान लखनऊ के लिए स्वर्ण पदक जीता। वहीं कानपुर के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण सहित एक कांस्य पदक जीतकर अपना दबदबा बनाया। 

42 वीं जूनियर बालक राष्ट्रीय हैण्डबाॅल चैंपियनशिप 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की बालक जूनियर हैण्डबाॅल टीम ने भिलाई (छत्तीसगढ़) में आयोजित 42वीं जूनियर बालक राष्ट्रीय हैण्डबाॅल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। गत आठ से 12 जनवरी तक खेली गई इस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश ने क्वार्टर फाइनल में मध्य प्रदेश को 30-25 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 

कबड्डी मे जलालाबाद रॉयल टीम ने मारी बाजी

खेल बच्चो का नैतिक विकास करता है
शाहजहांपुर :  क्रीड़ा भारती शाहजहांपुर द्वारा जिला स्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय मालूपुर जलालाबाद में किया गया। जिसमें जिले भर की दस टीमो ने प्रतिभाग किया।फाइनल का मैच जलालाबाद रॉयल और कलान सुपर किंग्स के बीच खेला गया। जिसमें जलालाबाद रॉयल ने 15-8 एक से जीत दर्ज की।सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।

खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन युवा समाजसेवी प्रदीप मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

Pages