बीपीसीएल ट्रॉफी पर टीएमयू मुरादाबाद का फिर कब्जा

स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली को चार विकेट से दी शिकस्त

बरेली। पत्रकार क्रिकेटर्स क्लब के तत्वाधान में आयोजित शकुंतला देवी प्राइज मनी बरेली प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में रोचक मुकाबले में टीएमयू मुरादाबाद ने बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। वही स्टेडियम की टीम ने कुशल क्षेत्ररक्षण व बॉलिंग से मैच को रोचक बना आखरी ओवरों तक लड़ाई लड़ी ।

बरेली की क्रिकेट प्लेयर शुभि शर्मा का अंडर-16 गर्ल्स टीम में चयन

स्पोर्ट्स स्टेडियम, बरेली की क्रिकेट प्लेयर शुभि शर्मा का चयन उत्तर प्रदेश की अंडर-16 गर्ल्स टीम मे चयन

एयरफोर्स निवासी शुभि नरेंद्र शर्मा, के पिता नरेन्द्र शर्मा व माता रेनू शर्मा है। शुभि दायें हाथ की शानदार ओपनर बैट्समैन और बेहतरीन क्षेत्ररक्षक भी है।शुभि दिसंबर महीने मैं यूपी  अंडर-23 टीम के कैम्प मैं भी रही थी।  काल टीम सेंट्रल जोन क्रिकेट प्रतियोगिता खेलने रायपुर जाएगी।

पीबीएल-5 : चेन्नई में मिली जीत के क्रम को घरेलू चरण में भी जारी रखना चाहेंगे अवध वॉरियर्स

पीबीएल-5 : चेन्नई में मिली जीत के क्रम को घरेलू चरण में भी जारी रखना चाहेंगे अवध वॉरियर्स

-चेन्नई में अपने पहले मैच में नार्थईस्टर्न वारियर्स को रोमांचक तरीके से हराया था

-लखनऊ चरण के पहले मुकाबले में रविवार को अवध वॉरियर्स का हैदराबाद हंटर्स से होगा सामना

-अंतिम चरण से पहले 28 जनवरी को घर में मुम्बई रॉकेट्स से भिड़ेगी अवध वॉरिर्स टीम

नैशनल चैम्पियनशिप में शारदा परिवार के सभी खिलाड़ीयो ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया

हरियाणा पानीपत के जी.डी. गोएन्का पब्लिक स्कुल में लगातार तीन दिन से चल रहे नैशनल चैम्पियनशिप में शारदा परिवार के  सभी खिलाड़ीयो ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया l

जिसमे टेबल टैनिस कि प्रतियोगिता मे उत्तर प्रदेश का नृत्तत्व करते हुए l खुशी सिंह ने गोल्ड, सोनी शर्मा ने सिल्वर, अविनाश ने अंडर -14 में ब्रोन्स मेडल प्राप्त किया व ऐथलीट प्रतियोगिता मे अंडर -17 में भव्य पांडे ने सिल्वर मेडल जीता ओर अकरम मलिक ने चोथा स्थान प्राप्त किया नैशनल स्पोर्ट्स ऐंड फ़िजिकल फ़िटनैश बोर्ड के नैशनल सिकेट्री सन्दीप भल्ला ने सभी खिलाड़ीयो को बधाई दी व सभी को मेडल पहनाकर सम्मानित किया l

क्रीडा केंद्र 5 वर्ष पूर्ण होने पर खो-खो प्रतियोगिता

मेरठ/ क्रीड़ा भारती के प्रथम क्रीड़ा केंद्र स्वामी विवेकानंद खो खो क्रीड़ा केंद्र के 5 वर्ष पूर्ण होने पर  क्रीड़ा भारती, मेरठ जिले द्वारा दो दिवसीय खो खो प्रतियोगिता का समापन में मुख्यअतिथि अखिलेश नारायण सिंह  रहे उन्होंने बच्चों को अच्छे खिलाड़ी के साथ साथ अच्छा नागरिक बनने का भी संदेश दिया उन्होंने कहा कि देश के मान सम्मान से बढ़कर कुछ नही होता । 

अतिविशिष्ठ अतिथि के रूप में कुलदीप तोमर (जिला अध्यक्ष युवा क्षत्रिय महासभा)  रहे । विशिष्ठ अतिथि के रूप में अशोक गोयल, संजय शर्मा, एस. के. दीक्षित, जसवंत शर्मा आदि रहे।

Pages