सुदामा प्रसाद विद्यस्थली शाहजहांपुर में हुआ सूर्य नमस्कार

शाहजहाँपुर/ सूर्य सप्तमी के अवसर पर खेल जगत न्यूज़ पेपर द्वारा चल रहे सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के अंतर्गत शाहजहाँपुर के डॉ सुदामा प्रसाद विद्यस्थली स्कूल शाहजहांपुर में सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम किया गया जिसमें लगभग दो हजार की संख्या में खिलाड़ियों ने सूर्य नमस्कार लगाया।

आल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट

आल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट

लखनऊ : यूपी की मानसी सिंह ने बेंगलुरू में गत 21 से 26 जनवरी तक हुई आल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता। इसी के साथ यूपी ने इस टूर्नामेंट में दो स्वर्ण व एक रजत पदक सहित कुल तीन पदक जीते।

मानसी सिंह ने बालिका सिंगल्स फाइनल में खिताबी जीत दर्ज की। मानसी सिंह ने स्मैश व ड्राप शाॅट की जुगलबंदी के सहारे तेलंगाना की मेघना रेड्डी को 21-10, 21-14 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

पीबीएल-5 ः सिधु, सिक्की, सौरभ ने दिलाई हैदराबाद को सीजन की पहली जीत

लखनऊ : अवध वॉरियर्स प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवें सीजन में घर में विजयी आगाज नहीं कर सकी। उसे पीवी सिंधु की टीम हैदराबाद हंटर्स ने रविवार को बाबू बनारसी दास स्टेडियम में खेले गए मैच में करारी शिकस्त दी। 

हैदराबाद ने शुरुआती तीनों मैच जीत  3 - (-1) की बढ़त ले मेजबान टीम को हार के लिए विवश कर दिया। हालांकि अभी दो मैच बचे हैं लेकिन अवध दोनों मैच जीत भी जाती है तो भी वह सिर्फ अंक ही बटोर सकती है लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकती।

Pages