पांडेयबाबा क्रिकेट समिति द्वारा आयोजित अंतर्जनपदीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता

रिपोर्ट, सुल्तानपुर ब्यूरो :

पांडेयबाबा क्रिकेट समिति द्वारा आयोजित अंतर्जनपदीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में इस बार मिर्जापुर, झारखंड, प्रतापगढ़, अमेठी, जौनपुर, सुलतानपुर, लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज सहित कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग किया।

 

प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को लखनऊ एफ वन और सुलतानपुर सीसी के बीच 20-20 ओवर का खेला गया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम के आगे सुलतानपुर के ओपनर राहुल लखनऊ के अशरफ की गेंद पर शून्य पर आउट हो गये।

रविदास जयंती पर किया सूर्य नमस्कार

लोहरदगा झारखण्ड :   झारखण्ड सरकार महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग अंतर्गत झारखण्ड महिला विकास समिति द्वारा संचालित तेजस्विनी परियोजना जॉन-2 के प्रमुख विशेषज्ञों द्वारा आज सुबह संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में सूर्य नमस्कार किया गया।

  इस आयोजन में जॉन टीम एवं जिला टीम के संचालक सदस्यों ने भाग लिया। तेजस्विनी परियोजना टीम लीडर संजीब मिश्रा के नेतृत्व में यह आयोजन किया गया।

हिमाचल प्रदेश ने जीती 42वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैण्डबाॅल चैंपियनशिप

लखनऊ। हिमाचल प्रदेश ने गाजियाबाद के एचआरआईटी काॅलेज में चार से आठ फरवरी तक होने वाली 42वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैण्डबाॅल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। 

हिमाचल प्रदेश की टीम ने फाइनल में हरियाणा को 28-25 गोल से हराया। इस चैंपियनशिप में साई व मध्य प्रदेश की टीम संयुक्त तीसरे स्थान पर रही। 

समापन समारोह में यूपी हैण्डबाॅल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पीएन अरोड़ा व सांसद डा.अनिल अग्रवाल (चेयरमैन, एचआरआईटी ग्रुप) ने पुरस्कार वितरित किए।

इस अवसर पर हैण्डबाॅल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय भी मौजूद थे। 

बहरोड़ स्टेडियम टीम बनी विजेता

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के गोद बलावा गांव में आयोजित की गई नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में बहरोड स्टेडियम राजस्थान की टीम ने भिवानी हरियाणा की टीम को फाइनल में 31-29 के अंतर से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया l

बहरोड़  स्टेडियम की टीम के कप्तान योगेश यादव ने बताया की आज के टूर्नामेंट में  बेस्ट प्लेयर लक्ष्य धल्ली को चुना गया l विजेता टीम को ₹31000 नगद पुरस्कार एवं उपविजेता रही l 

टीम को ₹21000 नगद पुरस्कार आयोजन समिति द्वारा दिया गया l विजेता खिलाड़ियों को कबड्डी एसोसिएशन बहरोड द्वारा शुभकामनाएं दी गई l

खातन खेड़ा को हराकर हमींदपुर बना विजेता

अलवर जिले के बहरोड़ क्षेत्र के ग्राम हमींदपुर में आज कबड्डी प्रतियोगिता में हमींदपुर ने खातन खेड़ा को 63-35 के अंतर से हराकर  प्रतियोगिता की ट्रॉफी अपने नाम की l आज के खेल में  कुल 16 टीमों ने भाग लिया l  कबड्डी खिलाड़ी  नवीन ने बताया  की प्रतियोगिता में बेस्ट रेडर अमन एवं कुलवीर कालूराम रहे l

विजेता टीम को ₹7100 नगद पुरस्कार एवं उपविजेता रही टीम को ₹5100 नगद पुरस्कार आयोजन समिति द्वारा दिया गया l

प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक की भूमिका धर्मपाल यादव जी ने निभाई l

Pages