लॉकडाउन में ऑनलाइन योग , लॉकडाउन में करे योग

अलवर/कोरोना लॉकडाउन की वहज से हम सभी अपने अपने घर में है।  जो भी घरेलु एवं कार्यालय से सम्बंधित कार्य है वह सब हम अपने घर से ही कर रहे है।  यह लड़ाई लम्बी है अभी हम सभी 21 दिन के लॉकडाउन का सामना कर रहे है। यह हम सभी के लिए शोभाग्य की बात है की हमें देश के लिए सिर्फ अपने घर परिवार के साथ घर में रहकर भी हम कुछ कर सकते है। इस दौरान हमें किसी भी प्रकार के सामाजिक सम्मेलनों से दुरी रखनी है और यदि बहुत जरुरी होने पर बहार जाने पर कम से कम 2 मीटर की दूरी रखना अत्यावश्यक है। बाहर से आने पर तुरन्त साबुन एवं सेनेटाइजर से से कम से कम 20  सेकण्ड तक हाथ धोये एवं साबुन से नहाये एवं अपने कपड़ो को धोना जरुरी

हाँकी इण्डिया ने प्रधानमंत्री सहायता कोष मे दिये 1 करोड़रतीय : ओलंपिक संघ

भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. नरिंदर ध्रुव बत्रा की पहल पर कोविद -19 महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई में मदद करने की दिशा में एक बड़े कदम में, हॉकी इंडिया ने पीएम कार्स फंड की ओर 75.00 लाख रुपये की अतिरिक्त घोषणा की। 

1 अप्रैल को, हॉकी इंडिया ने इस कारण के लिए 25.00 लाख रुपये के योगदान की घोषणा की थी, हालांकि, हॉकी इंडिया के कार्यकारी बोर्ड ने कुल 1 करोड़ रुपये में योगदान बढ़ाने के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया।

प्रतिभाओं को ढूंढता खेल-जगत

बरेली/ बरेली के गंगापुर में खेल जगत न्यूज़पेपर द्वारा व्यायामशाला की शुरू आत से पूर्व क्षेत्र के नन्हे मुन्ने बच्चों में खेल की रुचि ढूंढने का प्रयास किया व इन बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है आवश्यकता है इन को आगे बढ़ाने की सो खेल जगत की छोटी सी पहल बच्चों द्वारा उत्साह के साथ-साथ खेलने की इच्छा जाहिर की यह व्यामशाला प्रतिदिन श्याम 5:00 बजे से होगी जो पूर्णता निशुल्क रहेगी इसमें कोई भी बच्चा 15 साल से कम उम्र का भाग ले सकता है।

चंदौली बॉक्सिंग संघ व क्रीड़ा भारती ने स्टेडियम के लिए उठाई आवाज

चंदौली/ चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन, स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ  चंदौली,चन्दौली ग्रेप्पलिंग संघ  व  क्रीड़ा भारती चंदौली के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से  जनपद में स्टेडियम निर्माण हेतु दीनदयाल नगर के चेयरमैन मा0 संतोष खरवार को एक विज्ञप्ति सौपी  जिसमें स्टेडियम के अभाव में खिलाड़ियों के खेल के प्रति उदासीनता के कारण तथा खेल के प्रति किस प्रकार से खिलाड़ियों द्वारा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इस बात का जिक्र किया गया। इस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि यदि जनपद में स्टेडियम का निर्माण होता है तो खिलाड़ियों को एक स्थाई जगह प्रैक्टिस के लिए मिल जाएगी एवं जिला खेल कार्यालय व खेल निदे

बहरोड कबड्डी लीग सीजन 2 का माजरी में हुआ ट्रायल

अलवर/ राजकीय संस्कृत विद्यालय माजरी में आज बहरोड कबड्डी लीग सीजन 2 के लिए ट्रायल का आयोजन किया गया जिसमें बहरोड़ एवं नीमराणा पंचायत समिति के कबड्डी खिलाड़ियों ने भाग लिया l 

Pages