जनपदीय कराटे प्रतियोगिता रानीखेत में

अल्मोड़ा/ जिला खेल विभाग के सहयोग से दिवसीय जिला कराटे चैपियनशिप रानीखेत के शिवमंदिर में खेली जानी है। जिसमें से 13 छात्र व 12 छात्रायें मारुति मार्शल आर्ट व कराटे एकेडमी व हेमवती नन्दन बहुगुणा स्पोट्स स्टेडियम अल्मोडा़ से छात्र व छात्रायें प्रतिभाग कर रहे है। 

13 छात्र- प्रबल पन्त, गौरव जीना, जय सनवाल, नितिश कुमार, दिविक रमेश पाली, चिरांग सिंह बोरा, अभय जलाल, अमन प्रसाद, एकाग्र पाण्डे, सूरज सिंह, कमल सिंह बिष्ट, हिमांशु सिंह डगवाल, गोपाल सिंह चम्याल। 

कंपोजिट विद्यालय सुल्तानपुर विकास क्षेत्र मुरादनगर जनपद गाजियाबाद के विद्यालय में वार्षिक उत्सव मनाया

 कंपोजिट विद्यालय सुल्तानपुर विकास क्षेत्र मुरादनगर जनपद गाजियाबाद के विद्यालय में वार्षिक उत्सव मनाया जाए l

इस वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जिसमें देश भक्ति होली व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा बच्चों ने प्रदर्शन दिया कार्यक्रम में देवेंद्र कुमार  जिला स्काउट अध्यापक द्वारा सभी बच्चों को मेडल प्रदान किए गए गांव के प्रधान  अजय कुमार जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया साथ ही डॉक्टर नीलम शर्मा को भी के साथ-साथ समस्त  अध्यापक को भी आपके द्वारा सम्मान प्रतीक देता सम्मानित किया गया l

गुलेल को राष्ट्रीय खेल घोषत करे मा.हाईकोट औरंगाबाद

औरंगाबाद /भारतीय गुलेल सघं के सचिव लवकुमार जाधव द्वारा खेल मंत्रालय भारत सरकार को  गुलेल को राष्ट्रीय 
खेल घोषषत करे ऐसा आवेदनऩत्र भेजा था 28/02/2020 को भारतीय गुलेल सघं के वकिल
अशोक तपसे ने मा.हक और मा.गव्हाने हाईकोर्ट औरंगाबाद को कहा की भारत को अभी तक कोई भी 
राष्ट्रीय खेल नही है. 

इस पर मा. हाईकोर्ट औरंगाबाद ने खेल  मंत्रालय भारत सरकार को आदेश देते हुये कहा की दो महीने में
भारतीय गुलेल सघं के सचिव लवकुमार जाधव ने जो अवोदन पत्र भेजा है उसपर निर्माण लिया  जाये.

आगरा की आकांक्षा अंडर 16 बास्केटबॉल एशियन चैंपियनशिप में करेंगी देश का प्रतिनिधित्व

आगरा /FIBA  U-16 Asian championship के लिए आगरा की आकांक्षा का चयन भारतीय बास्केटबॉल अंडर 16  शिविर के लिए 
 आगरा जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉ हरि सिंह की सूचनानुसार , आगरा की आकांक्षा सिंह का चयन भारतीय बास्केटबॉल 16 वर्ष बालिकाओं की टीम के शिविर के लिए हुआ है।

संघ के संयुक्त सचिव रीनेश मित्तल ने बताया कि भारतीय टीम का शिविर 25 फरवरी से बेंगलुरु में लगेगा आकांक्षा को 25 तारीख तक बेंगलुरु पहुंचना है।

Pages