आगरा की आकांक्षा अंडर 16 बास्केटबॉल एशियन चैंपियनशिप में करेंगी देश का प्रतिनिधित्व

आगरा /FIBA U-16 Asian championship के लिए आगरा की आकांक्षा का चयन भारतीय बास्केटबॉल अंडर 16 शिविर के लिए
आगरा जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉ हरि सिंह की सूचनानुसार , आगरा की आकांक्षा सिंह का चयन भारतीय बास्केटबॉल 16 वर्ष बालिकाओं की टीम के शिविर के लिए हुआ है।
संघ के संयुक्त सचिव रीनेश मित्तल ने बताया कि भारतीय टीम का शिविर 25 फरवरी से बेंगलुरु में लगेगा आकांक्षा को 25 तारीख तक बेंगलुरु पहुंचना है।
आकांक्षा सेंट एंड्रयूज स्कूल में अध्ययनरत है एवं नित्य प्रति स्टेडियम में अभ्यास करती है तथा जिला बास्केटबॉल संघ की ओर से प्रदेशी प्रतियोगिता तथा उत्तर प्रदेश की ओर से राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करती है आकांक्षा के चयन पर बास्केटबॉल संघ के सचिन दत्त जोशी जितेंद्र जैन, शैलेंद्र सोनी, माइकल ,परमजीत सिंह राहुल सक्सेना ,हरेंद्र प्रताप शर्मा, दीपक कुमार, कुलदीप कुमार प्रतिभा रावत जैन आशीष वर्मा संतोषयादव , गगन मदान नमन सिंह ,अभिषेक, प्रीति सिंह,तथा रीजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री सुनील चंद जोशी डिप्टी स्पोर्ट्स ऑफिसर अरविंद यादव एवं राम मिलन तथा st andrews के डायरेक्टर डॉ गिरधर शर्मा सहित तमाम खेल प्रेमियों ने बधाई दी ।