गुलेल को राष्ट्रीय खेल घोषत करे मा.हाईकोट औरंगाबाद
औरंगाबाद /भारतीय गुलेल सघं के सचिव लवकुमार जाधव द्वारा खेल मंत्रालय भारत सरकार को गुलेल को राष्ट्रीय
खेल घोषषत करे ऐसा आवेदनऩत्र भेजा था 28/02/2020 को भारतीय गुलेल सघं के वकिल
अशोक तपसे ने मा.हक और मा.गव्हाने हाईकोर्ट औरंगाबाद को कहा की भारत को अभी तक कोई भी
राष्ट्रीय खेल नही है.
इस पर मा. हाईकोर्ट औरंगाबाद ने खेल मंत्रालय भारत सरकार को आदेश देते हुये कहा की दो महीने में
भारतीय गुलेल सघं के सचिव लवकुमार जाधव ने जो अवोदन पत्र भेजा है उसपर निर्माण लिया जाये.
और भारतीय गुलेल सघं के सचिव लवकुमार जाधव ने बतायाकी भारतीय गुलेल सघं 2015 से भारत में
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूनाटमेंट खेल रहा हे. और गुलेल भारत का पारंपरिक खेल हे और इसकी
सरुवात भारतसे हुई जग भर में इसे 113 से ज्यादा देश खेल रहे है. और 2018 इटली में हुये
विश्व कप में 22 देशोने भाग लिया था.