राजकीय इंटर कॉलेज ने 52 खिलाड़ियों को किया सम्मानित

 बरेली/विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर राजकीय इण्टर कॉलेज,बरेली का गौरव बढ़ाने वाले 52 छात्र खिलाड़ियों को विद्यालय की ओर से हरदिल अज़ीज़ डॉ0 प्रदीप कुमार  संयुक्त शिक्षा निदेशक,बरेली मंडल तथा डॉ0 अमरकांत सिंह ज़िला विद्यालय निरीक्षक,बरेली ने  ट्रैकसूट और स्पोर्ट्स शूज़ प्रदान कर सम्मानित किया।

 

इस वर्ष 13 खेलों में 52 छात्रों ने प्रदेश स्तर पर तथा 4 खेलों में 8 छात्रों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए हुआ।सभी खिलाड़ी ट्रैकसूट प्राप्त कर बहुत खुश नजर आए।

मुंबई में हुए इंटरनेशनल बीच कॉम्बैट गेम में मुरादाबाद के खिलाड़ियों ने जीते पदक

मुरादाबाद /मुंबई में हुए तीन दिवसीय मुंबई इंटरनेशनल कॉम्बैट गेम में 5 देशों ने भाग लिया जिसमें भारतीय जीत कुने डो एसोसिएशन मार्शल आर्ट की तरफ से यूपी मुरादाबाद के 4 बच्चों ने अपने वेट में जीतकर पदक प्राप्त किए जिसमें वाणी अग्रवाल निमिष चोपड़ा नीरज कुमार ने गोल्ड मेडल वह रितिका चंद्रवंशी सिल्वर मेडल जीतकर अपने राज्य यूपी का ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष का नाम रोशन किया इन बच्चों के आगमन पर उनके माता-पिता ने सभी बच्चों को फूल माला देकर स्वागत किया 

कबड्डी स्टेडियम का हुआ उद्घाटन

अलवर/ बहरोड़ क्षेत्र के ग्राम नारेडा कला में बाबा नाहरसिंह मंदिर में कबड्डी स्टेडियम का उद्घाटन किया गया l स्टेडियम का उद्घाटन बहरोड विधायक बलजीत यादव के प्रतिनिधि के रूप में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सीताराम यादव ने किया l

कबड्डी खिलाड़ी मनमोहन शर्मा ने बताया की यह स्टेडियम पूर्व सरपंच अशोक यादव जी ने अपने पिता की याद में बनवाया है और यह हम सभी खिलाड़ियों के लिए अभ्यास करने के लिए बहुत मददगार साबित होगा l

आशीष,सोनू ने राजस्थान कबड्डी को दिलाया गोल्ड

अलवर/ अलवर जिले के ग्राम कोलिला निवासी आशीष कुमार एवं दहमी निवासी सोनू यादव ने पंचायती युवा क्रीडा खेल संस्थान द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेल 2020 गुरुग्राम हरियाणा में  राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व किया l

आशीष के बड़े भाई जितेंद्र यादव खातनखेड़ा ने बताया कि फाइनल में राजस्थान की टीम ने महाराष्ट्र को 35-30 के नजदीकी अंतर से हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया इसी के साथ उनके परिवार के सदस्यों मैं  मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की l

कबड्डी एसोसिएशन बहरोड द्वारा फोन कर आशीष एवं टीम को बधाई दी l

हाकी का इतिहास

2 फरवरी :

हाकी को समर्पित के.डी.सिंह बाबू के जन्म दिवस पर शत शत नमन करते हैं |

आजकल तो सब ओर क्रिकेट का ही जोर हैै; पर दो-तीन दशक पूर्व ऐसा नहीं था। तब हाकी, फुटबाल, वालीबाल आदि अधिक खेले जाते थे। हाकी में तो लम्बे समय तक भारत विश्व विजेता रहा।

 

Pages