हाकी को समर्पित के.डी.सिंह ‘बाबू’ जी के जन्म दिवस पर शत शत नमन

लखनऊ : आजकल तो सब ओर क्रिकेट का ही जोर हैै; पर दो-तीन दशक पूर्व ऐसा नहीं था। तब हाकी, फुटबाल, वालीबाल आदि अधिक खेले जाते थे।

हाकी में तो लम्बे समय तक भारत विश्व विजेता रहा।भारतीय हाकी की शैली को विश्व भर में विख्यात करने में कुँवर दिग्विजय सिंह ‘बाबू’ का नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय है।

सूर्य नमस्कार

 सूर्य यज्ञ

सूर्य सप्तमी के अवसर पर खेल जगत न्यूज़पेपर द्वारा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,बिहार,राजस्थान, सहित अन्य जगहों पर भी सूर्य नमस्कार क्रियाओं से  विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार  कराकर उनके लाभों का वर्णन किया। गया साथ ही साथ सूर्य भगवान के 1000 नामों का उच्चारण करते हुए विधि विधान से नाथ नगरी धोपेश्वर नाथ सिद्ध महादेव मंदिर बरेली कैंट में यज्ञ अनुष्ठान संपन्न हुआ जिसके मुख्य यज्ञ आचार्य श्री प्रेमपाल शर्मा द्वारा यज्ञ अनुष्ठान मुख्य यजमान संपादक रतन गुप्ता रहे।

पीबीएल-5 ः सिंधु ने कराई हैदराबाद की वापसी

लखनऊ, 2 फरवरी : विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु ने रविवार को जीएमसी बालायोगी इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे स्टार स्पोटर्स प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवें सीजन के मैच में मुंबई की श्रेयांसी परदेशी को मात दे अपनी टीम हैदराबाद हंटर्स को मैच में वापस ला दिया। 

सिंधु ने युवा श्रेयांसी को सीधे गेमों में 15-5, 15-10 से हरा दिया। इससे पहले दोनों मैच हैदराबाद हार गई थी लेकिन सिंधु ने अपना मैच जीत टीम की मुकाबले में वापसी करा दी है। सिंधु का यह मैच ट्रम्प मैच था। 

खेल जगत ने किया सूर्य यज्ञ

बरेली :  सूर्य सप्तमी के अवसर पर खेल जगत न्यूज़पेपर द्वारा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,बिहार,राजस्थान, सहित अन्य जगहों पर भी सूर्य नमस्कार क्रियाओं से  विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार  कराकर उनके लाभों का वर्णन किया। गया साथ ही साथ सूर्य भगवान के 1000 नामों का उच्चारण करते हुए विधि विधान से नाथ नगरी धोपेश्वर नाथ सिद्ध महादेव मंदिर बरेली कैंट में यज्ञ अनुष्ठान संपन्न हुआ जिसके मुख्य यज्ञ आचार्य प्रेमपाल शर्मा द्वारा यज्ञ अनुष्ठान मुख्य यजमान संपादक रतन गुप्ता रहे।

खेल जगत द्वारा सूर्य सप्तमी पर सूर्य नमस्कार महायज्ञ

बरेली : सूर्य सप्तमी के अवसर पर बरेली के मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल जगत न्यूजपेपर द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 3000 युवाओं ने अपनी सहभागिता की।

सूर्य नमस्कार में शांति मोहन रवि जूनियर हाई स्कूल, उर्मिला जूनियर हाई स्कूल, केंद्रीय विद्यालय नम्बर 2, आर ए एन टैगोर इंटर कॉलेज, हेमंत इंटर कॉलेज समेत अन्य विद्यालयों के भी विद्यार्थियों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

Pages