चंदौली बॉक्सिंग संघ व क्रीड़ा भारती ने स्टेडियम के लिए उठाई आवाज
चंदौली/ चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन, स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली,चन्दौली ग्रेप्पलिंग संघ व क्रीड़ा भारती चंदौली के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से जनपद में स्टेडियम निर्माण हेतु दीनदयाल नगर के चेयरमैन मा0 संतोष खरवार को एक विज्ञप्ति सौपी जिसमें स्टेडियम के अभाव में खिलाड़ियों के खेल के प्रति उदासीनता के कारण तथा खेल के प्रति किस प्रकार से खिलाड़ियों द्वारा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इस बात का जिक्र किया गया। इस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि यदि जनपद में स्टेडियम का निर्माण होता है तो खिलाड़ियों को एक स्थाई जगह प्रैक्टिस के लिए मिल जाएगी एवं जिला खेल कार्यालय व खेल निदेशालय के तरफ से भी उचित सुविधाएं का मिलना आरंभ हो जाता है। जैसे बॉक्सिंग रिंग तथा विभिन्न खेल से जुड़े सामग्री आने शुरू हो जाते हैं जिसका उपयोग खिलाड़ियों द्वारा की जाती है।मान्यता प्राप्त खेल एसोसिएशन व जिला खेल कार्यालय के समन्वय से प्रतियोगिताएं सुचारू रूप से संचालित होते रहते है और गैर जिम्मेदाराना खेल संघ का भी पर्दाफाश हो जाता है। चंदौली बॉक्सिंग एसोसिएशन व ग्रेप्पलिंग संघ के जिलासचिव एवं क्रीड़ा भारती चंदौली के जिलाध्यक्ष कुमार नन्दजी के नेतृत्व में यह विज्ञप्ति दीनदयाल नगर के चेयरमैन माननीय संतोष खरवार को सौंपी गई।इस अवसर पर खेल संघ के पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों के रूप में सिद्धार्थ कबीर,इलियास अहमद,नीलम चौहान,रोहित यादव,हैप्पी सिंह उपस्थित थे।चेयरमैन ने बताया कि दीनदयाल नगर के अलीनगर वार्ड 9 में एक मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु जमीन चिन्हित की जा चुकी है जिसके लिये जनवरी माह में ही जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल से भी स्वीकृति माँगी जा चुकी है जो एक-दो माह में कार्य शुरू हो जाएंगे।