पांडेयबाबा क्रिकेट समिति द्वारा आयोजित अंतर्जनपदीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता
रिपोर्ट, सुल्तानपुर ब्यूरो :
पांडेयबाबा क्रिकेट समिति द्वारा आयोजित अंतर्जनपदीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में इस बार मिर्जापुर, झारखंड, प्रतापगढ़, अमेठी, जौनपुर, सुलतानपुर, लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज सहित कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को लखनऊ एफ वन और सुलतानपुर सीसी के बीच 20-20 ओवर का खेला गया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम के आगे सुलतानपुर के ओपनर राहुल लखनऊ के अशरफ की गेंद पर शून्य पर आउट हो गये।
दूसरे ओपनर अनमोल के 51 गेंदों पर चार चौके की मदद से 47 रन की बदौलत टीम का कुल स्कोर 109 रन बन सका।लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ टीम की शुरुआत अच्छी रही।
ओपनर बल्लेबाज दिग्विजय और नवी ने क्रमशः 42 और 17 रन का योगदान किया। नवी के बोल्ड होने के बाद वन डाउन पर पहुंचे बालगोविंद ने 18 गेंदों पर 22 रन बनाए।
दिग्विजय की आतिशी पारी 24 गेंद 42 रन व शेरा की 13 गेंद 17 रन के बदौलत मात्र 3 विकेट खोकर 12वें ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंच गई।प्रतियोगिता में लखनऊ के शेरा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और दिग्विजय को मैन ऑफ द मैच चुना गया।प्रधान संजय सिंह व पूर्व प्रमुख मोतिगरपुर राममूर्ति निषाद द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
खेल के दौरान प्रत्येक चौके छक्कों पर तमाम जनप्रतिनिधियों द्वारा खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए गये। आयोजक इंसार अहमद, लालबहादुर यादव, जेपी सिंह, ने लोगों को धन्यवाद दिया।
समापन अवसर पर अवधेश यादव, सुजीत सिंह, संजय यादव, विक्की यादव, दिलीप, सिंटू सिंह, सरोज यादव, सुशील आदि लोग उपस्थित रहे।