नैशनल चैम्पियनशिप में शारदा परिवार के सभी खिलाड़ीयो ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया
हरियाणा पानीपत के जी.डी. गोएन्का पब्लिक स्कुल में लगातार तीन दिन से चल रहे नैशनल चैम्पियनशिप में शारदा परिवार के सभी खिलाड़ीयो ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया l
जिसमे टेबल टैनिस कि प्रतियोगिता मे उत्तर प्रदेश का नृत्तत्व करते हुए l खुशी सिंह ने गोल्ड, सोनी शर्मा ने सिल्वर, अविनाश ने अंडर -14 में ब्रोन्स मेडल प्राप्त किया व ऐथलीट प्रतियोगिता मे अंडर -17 में भव्य पांडे ने सिल्वर मेडल जीता ओर अकरम मलिक ने चोथा स्थान प्राप्त किया नैशनल स्पोर्ट्स ऐंड फ़िजिकल फ़िटनैश बोर्ड के नैशनल सिकेट्री सन्दीप भल्ला ने सभी खिलाड़ीयो को बधाई दी व सभी को मेडल पहनाकर सम्मानित किया l
शारदा परिवार के कोच व उत्तर प्रदेश गाज़ियाबाद का नृतत्व कर रहे विपिन देव (विभाग क्रीड़ा केन्द्र प्रमुख) ने सभी खिलाड़ीयो को शुकामनाये दी व इसी तरह जीवन कि हर प्रतियोगिता मे जीतने का आशीर्वाद दिया उन्होने बताया कि शारदा पारिवार लगातार तीन साल से शिक्षा व खेलो को बढावा देने का काम कर रहा है ऐसे विद्यार्थी जिनके अन्दर किसी भी प्रकार की प्रतिभा है l
उसको निखारने का कार्य शारदा परिवार व क्रीड़ा भारती के माध्यम से किया जा रहा है प्रतियोगिता में उपस्थित अन्य जीलो से आये कोच भी उपस्थित रहें विकास कुमार, राजविपिन कुमार अभिषेक सिंह, व अन्य खिलाड़ी विक्रम ,रवि ,भानु, आकाश चौधरी, प्रिन्स आदि लोग उपस्थित रहे l
सन्दीप भल्ला जी ने सभी को जीत कि बधाई दि व विपिन देव ने सभी कोच खिलाड़ीयो को धन्यवाद दिया ।