क्रीडा केंद्र 5 वर्ष पूर्ण होने पर खो-खो प्रतियोगिता
मेरठ/ क्रीड़ा भारती के प्रथम क्रीड़ा केंद्र स्वामी विवेकानंद खो खो क्रीड़ा केंद्र के 5 वर्ष पूर्ण होने पर क्रीड़ा भारती, मेरठ जिले द्वारा दो दिवसीय खो खो प्रतियोगिता का समापन में मुख्यअतिथि अखिलेश नारायण सिंह रहे उन्होंने बच्चों को अच्छे खिलाड़ी के साथ साथ अच्छा नागरिक बनने का भी संदेश दिया उन्होंने कहा कि देश के मान सम्मान से बढ़कर कुछ नही होता ।
अतिविशिष्ठ अतिथि के रूप में कुलदीप तोमर (जिला अध्यक्ष युवा क्षत्रिय महासभा) रहे । विशिष्ठ अतिथि के रूप में अशोक गोयल, संजय शर्मा, एस. के. दीक्षित, जसवंत शर्मा आदि रहे।
आयोजन अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और आयोजन सचिव कपिल त्यागी जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
आज की प्रतियोगिता में चार अलग अलग वर्गो में 27 टीमों ने प्रतिभाग किया सभी वर्गो के सेमी फाइनल और फाइनल मैच खेले गये ।
जिसके परिणाम इस प्रकार रहे । अंडर 12 बालक
प्रथम-पी. जी. एम. इंटरनेशनल द्वितीय-प्रभा ज्ञान मंदिर तृतीय-बालेराम स्कूल तृतीय- एस. आर. वी. पब्लिक स्कूल
अंडर 12 बालिका प्रथम-पी. जी. एम. इंटरनेशनल द्वितीय- कमला देवी, स्कूल तृतीय- एम. एस. एम. अकैडमी तृतीय- एस वी एम शताब्दी नगर
अंडर 19 बालक प्रथम-एस वी एम शास्त्री नगर द्वितीय- राम सहाय तृतीय-एस वी एम शताब्दी नगर तृतीय- बौद्ध गुरू अकैडमी
अंडर 19 बालिका प्रथम-बालेराम स्कूल द्वितीय-विवेकानंद एकेडमी तृतीय-एस आर वी ग्लोबल तृतीय- दा मिलेनियम
इस प्रतियोगिता के संयोजक क्रीड़ा केंद्र प्रमुख संजय सैनी और सह संयोजक क्रीड़ा भारती की मीडिया प्रभारी श्वेता मैनी रही । इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के प्रान्त अध्यक्ष डॉ सन्दीप त्यागी, कपिल त्यागी, मीडिया प्रभारी श्वेता मैनी, लक्ष्मीकांत शर्मा , अनुज त्यागी, अमित चौहान आदि उपस्तिथ रहे ।
निर्णायक मण्डल में नीरज सोम,जॉनी सिंह, सोहन पाल, अशोक त्रिपाठी, योगेश बौद्ध, गौरव चतुर्वेदी, नन्द किशोर, जयप्रकाश, पूनम, संजय सैनी, संजय भारद्वाज आदि रहे ।