बीपीसीएल ट्रॉफी पर टीएमयू मुरादाबाद का फिर कब्जा

स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली को चार विकेट से दी शिकस्त

बरेली। पत्रकार क्रिकेटर्स क्लब के तत्वाधान में आयोजित शकुंतला देवी प्राइज मनी बरेली प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में रोचक मुकाबले में टीएमयू मुरादाबाद ने बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। वही स्टेडियम की टीम ने कुशल क्षेत्ररक्षण व बॉलिंग से मैच को रोचक बना आखरी ओवरों तक लड़ाई लड़ी ।

टीएमयू मुरादाबाद में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। खेलने उतरी स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 123 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम की ओर से अनिल गिरी ने शानदार 45 रनों व प्रशांत ने 20 रनों की पारी खेली ।

टीएमयू मुरादाबाद की ओर से भारतीय टीम अंडर-19 का प्रतिनिधित्व कर रहे शिवम शर्मा व उमेर व प्रियांशु ने दो-दो विकेट झटके । जवाब में उतरी टीएमयू मुरादाबाद की शुरुआत काफी धीमी गति से हुई और मैच रोमांचक बन गया ।

 

लेकिन शिवम शर्मा ने एक बार फिर शानदार 30 रनों की पारी खेल अपनी टीम को 4 विकेट शेष रहते विजय श्री दिलाते हुए ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। टीएमयू के वांशिक ने 27 रनों की शानदार पारी खेली। स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली की ओर से उत्तराखंड टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे सागर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए । टीएमयू मुरादाबाद के शिवम शर्मा ने पुन: हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज पर कब्जा किया। इस तरह दूसरी बार टीएमयू मुरादाबाद ने बरेली टी-20 प्राइज मनी क्रिकेट लीग 20 20 पर कब्जा कर लिया ।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि रहे एसबीआई के उप महाप्रबंधक प्रदीप कुमार शर्मा ने टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। शहर के वरिष्ठ क्रिकेटर देवेश गंगवार, पंकज सिन्हा, कमलकांत बेलवाल, अर्जुन राणा, चंचल उपाध्याय, बीसीए सचिव सीताराम सक्सेना आदि ने भी मैच का आनंद उठाया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया ।

 

मुख्य अतिथि दिल्ली के डॉ अनिल कुमार सिन्हा व पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन द्वारा खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया । वहीं विजेता टीम को प्राइजमनी  31 हजार व उपविजेता स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली को 21 हजार की धनराशि का चेक प्रदान किया ।

 

वहीं डॉ विमल भारद्वाज, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के निर्मल वर्मा, अरविंद श्रीवास्तव, पार्षद राजेश अग्रवाल, डॉ रवि नागर,  डॉ मनोज कांडपाल, अमन सक्सैना,  सुरेंद्र बीनू सिन्हा, निर्भय सक्सेना, रचना सक्सेना, दीक्षा,  सुधा सक्सेना, पल्लवी, प्रवीण भारद्वाज, गोविंद किशोर मिश्रा, विवेक मिश्रा समेत तमाम लोग मौजूद रहे ।

 

अंत में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार व सुनील कुमार सिंह की आयोजन समिति अध्यक्ष सुनील सक्सेना व सचिव प्रशांत रायजादा ने  स्मृति चिन्ह देते हुए अभिनंदन करते हुए आयोजन की सफलता के लिए सभी का आभार जताया।

खेल प्रकार: 
स्थान: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण
38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन,गृहमंत्री अमित शाह ने पुलवामा शहीदों को याद किया साथ ही विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया
38 वें राष्ट्रीय खेल यूपी के सचिन यादव ने जैवलिन थ्रो में नए राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतिम दिन 'मौली संवाद' में की शिरकत
जूडो स्टार यश, इशरूप व तूलिका ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता
रानी अवंती बाई महाविद्यालय में खेलकूद समारोह समापन, नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
रोहिलखंड विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर चल रहे खेलों में शिक्षकों ने बहाया पसीना