कबड्डी मे जलालाबाद रॉयल टीम ने मारी बाजी
खेल बच्चो का नैतिक विकास करता है
शाहजहांपुर : क्रीड़ा भारती शाहजहांपुर द्वारा जिला स्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय मालूपुर जलालाबाद में किया गया। जिसमें जिले भर की दस टीमो ने प्रतिभाग किया।फाइनल का मैच जलालाबाद रॉयल और कलान सुपर किंग्स के बीच खेला गया। जिसमें जलालाबाद रॉयल ने 15-8 एक से जीत दर्ज की।सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।
खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन युवा समाजसेवी प्रदीप मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि कबड्डी एक ऐसा खेल है जिसका भारत में ही जन्म हुआ।इसलिये विश्वस्तरीय खिलाड़ी ग्रामीण क्षेत्र से भी निकले ऐसा प्रयास हम सभी को करना चाहिये।उन्होंने कहा कि खेल बच्चो का सर्वांगीण विकास करता है।खेलने से मन और शरीर स्वस्थ रहता है इसलिये सभी को कोई न कोई खेल खेलना जरूर चाहिए।क्रीड़ा भारती के जिला महामंत्री विपिन अग्निहोत्री ने बताया कि खेल व्यक्ति के नैतिक गुणों के पोषक भी है।
क्रीड़ा भारती भारतीय खेलो के विकास के लिए प्रयासरत है।जिले के अंदर ग्रामीण प्रतिभाओ का चयन कर उनके लिये विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी।जिस से उनकी प्रतिभा को और निखारा जा सके और वह देश के लिये मेडल लेकर आये।
इस दौरान कलान तहसील के खेल शिक्षक रामनारायण सक्सेना को क्रीड़ा भारती का तहसील संयोजक नियुक्त किया गया।प्रधानाध्यापक नरेंद्र पाल सिंह ने सभी खिलाड़ियो को बधाई दी।
कार्यक्रम मे मुकेश कुमार,रामनारायण सक्सेना,सोहन,कृष्णमुरारी पांडेय,रिजवान आदि उपस्थित रहे।