स्वामी विवेकानन्द जयंती पर क्रीड़ा भारती द्वारा खिलाड़ियों को किट बाटी
गाज़ियाबाद द्वारा क्रीड़ा केन्द्र पर स्पोर्ट्स किट रैकिट व चैस आदि सभी खिलाड़ीयो को विपिन देव विभाग क्रीड़ा केन्द्र प्रमुख द्वारा बाटा गया व सभी खिलाड़ीयो को स्वामी विवेकानन्द के आदर्श् पर चलने कि प्रेरणा देते हुए l
सभी खिलाड़ीयो को लगातार मेहनत करने कि ओर देश समाज के लिये खेलने कि व निरंतर योग करने के लिये प्रेरित किया l विपिन ने बताया कि सभी युवाओ को देश के प्रति प्रेम व देश भक्ति के लिये समाज के बारे में हमेशा सोचना चाहिए l युवा ही देश कि आन बान शान है सभी युवाओ ने विपिन जी की बात को ध्यान से सुना ओर सभी ने प्रेरणा लेते हुवे यह संकल्प लिया l
कि हम अपने अपने देश के लिए ही खेलेन्गे व अपने माँ बाप, अपने जीला अपने क्षेत्र अपने समाज व अपने देश का नाम रोशन करेंगे
कार्यक्रम मे मुख्य रुप से विपिन देव (विभाग क्रीड़ा केन्द्र प्रमुख)गाज़ियाबाद विभाग,चित्रपाल तोमर रवि शर्मा जी, ऋषभ चतुर्वेदी, अविनाश, विक्रम, खुशी ठाकुर, हर्श मिश्रा ,पियुश, प्रशान्त लोग उपस्थित रहे l
विपिन जी ने कार्यक्रम के अन्त मे सभी खिलाड़ीयो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी l