निशानेबाज जसपाल राणा की पत्नी श्रीमती आरुषी वी. राणा ने दुनिया के 34 देशों के 160 विशेषज्ञों के अभियान दल मे शामिल होकर "अन्टार्कटिका में राष्ट्रीय ध्वज फहराया

श्रीमती आरुषी वी. राणा पूर्व मंत्री श्री नारायण सिंह राणा जी की पुत्रवधू है|

देहरादून/दुनिया के सबसे बड़े अनुसंधान दल में शामिल होकर जलवायु परिवर्तन के असर पर विभिन्न देशों के अलग अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ इस दल में शामिल थे, श्रीमती आरुषी वी. राणा एक पर्यावरण व पर्वता रोहण विशेषज्ञ है जिसके आधार पर इस विश्व व्यापी अभियान के लिए इनका चयन हुआ था।

उत्तर प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट के दोनो वर्गों की टीम हुई विजेता पुरुष टीम का लगातार 6वी धमाकेदार जीत

गोरखपुर/ महाराष्ट्र के नागपुर मे आयोजित 32वी राष्ट्रीय सीनीयर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 28 से 31 मार्च 2022 तक आयोजित हुई।

जिलाधिकारी व एसएसपी ने तरणताल का किया शुभारम्भ

बहराइच। जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम बहराइच में स्थित तरणताल में तैराकी का जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर संयुक्त रूप से शुभारम्भ किया गया। 

49 सीनीयर नेशनल कैरम चैम्पियनशिप मुम्बई में उत्तर प्रदेश के अब्दुल रहमान और मोहम्मद आरिफ लीग के तीनों मैच जीत कर ग्रूप तालिका में शीर्ष

49 सीनीयर नेशनल कैरम चैम्पियनशिप मुम्बई में उत्तर प्रदेश के अब्दुल रहमान और मोहम्मद आरिफ लीग के तीनों मैच जीत कर  ग्रूप तालिका में शीर्ष  पर, आरिफ  ने लगाई सफेद सेन्चुरी   उमर तनवीर की दूसरी जीत , महिला वर्ग  में हरियाली सिंह और रितम्भरा  ने लगातार दूसरी जीत  दर्ज किया ।।*

खेल जगत के अभिषेक ने खेल मंत्री के अयोध्या आगमन पर किया स्वागत

अयोध्या / खेल मंत्री गिरिश यादव का अयोध्या आगमन पर अभिषेक सिंह ने किया स्वागत

खेल मंत्री गिरीश यादव का अयोध्या आगमन पर अभिषेक सिंह ने किया राम नाम की पट्टिका पहना कर स्वागत, आज रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे, सुबह श्री राम जन्मभूमि के आराध्य देव रामलला व हनुमान जी का करेंगे दर्शन पूजन।

Pages