राज्य स्तरीय पंजा कुश्ती चैंपियनशिप के लिए अयोध्या टीम का हुआ ट्रायल

अयोध्या/ अवध खेल एसोसिएशन के कार्यालय पर पंजा कुश्ती खेल का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अयोध्या जिले की टीम का ट्रायल सिलेक्शन किया गया ।

जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में महंत जनार्दन दास मौजूद रहे व विशिष्ट अतिथि के रूप में धर्मराज शर्मा (इंस्पेक्टर) मौजूद रहे।

इस अवसर पर अयोध्या जिला पंजा कुश्ती संघ के सचिव हरिओम रावत ने बुके देकर स्वागत किया ।

14वीं सब जूनियर राज्यस्तरीय रोल बाल प्रतियोगिता में लखनऊ व मेरठ बना चैंपियन

वाराणसी/रोल बाल खेल संघ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान संस्थान (ब रे का) व् वाराणसी रोल बाल संघ द्वारा आयोजित  14वीं सब-जूनियर उत्तर प्रदेश राज्यस्तरीय रोल बाल  प्रतियोगिता (बालक एवम् बालिका) 2021-22  में हुए मुकाबलों में बालक वर्ग में लखनऊ  एवम् बालिका वर्ग में मेरठ  ने ख़िताब जीता 

आज  सेमी फाइनल मुकाबलों में बालक वर्ग में लखनऊ ने गाज़ियाबाद को 11-2 और वाराणसी ने मुरादाबाद  को 10-2 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया I फाइनल मुकाबले में लखनऊ  ने वाराणसी को   5-0 से हराया  गाज़ियाबाद व् मुरादाबाद को कांस्य पदक पर संतोष करना पड़ा

सक्षम-2022 साइक्लोथान में साइकिलिस्टों ने पूरे उत्साह से लिया हिस्सा

लखनऊ ब्यूरो, 17 अप्रैल 2022।  साइक्लिंग के फिटनेस बनाए रखने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश देने के लिए पीसीआरए व पेडलयात्री साइक्लिंग एसोसिएशन (पीसीए) के संयुक्त तत्वाधान में हुई सक्षम-2022  साइक्लोथान 10 किमी. साइकिल राइड में 50 में साइकिलिस्टों ने पूरे उत्साह से हिस्सा लिया। 

राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता संपन्न,45 जनपदों के खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाओं

झांसी/बरुआसागर झांसी उत्तर प्रदेश एमेच्योर खो-खो एसोसिएशन द्वारा उत्तर प्रदेश सब जूनियर खो-खो चैंपियनशिप का आयोजन 13 14 15 अप्रैल को कंपनी बाग बरुआसागर के मैदान में आयोजित हुआ।

13 अप्रैल को नगर पालिका के चेयरमैन श्रीमती हर देवी कुशवाहा ने उद्घाटन किया उत्तर प्रदेश की 45 जनपदों की टीमों ने चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया 3 दिनों में कुल खेले गए मैचों के साथ-साथ बालक वर्ग में मेरठ मेरठ में जौनपुर को पराजित कर चैंपियनशिप पर कब्जा किया।

Pages