मिर्जापुर के ग्रामीण युवाओं के लिए ताइक्वांडो एकेडमी का शुभारंभ

मिर्जापुर/ सन्त बी बी शिक्षण संस्थान, टंडनपुरी कॉलोनी, बथुआ, मीरजापुर में खेल जगत फाउंडेशन के तहत ताइक्वांडो एवं क्वान की डो प्रशिक्षण शाखा का विधिवत शुभारम्भ हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी - भानु प्रसाद, विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष ताइक्वांडो एसोसिशन  विवेक बरनवाल , वं कार्यक्रम अध्यक्ष विद्यालय की प्रबंधिका आभा श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपना आशीर्वाद दिया।

संस्था के सचिव अफसर खान ने आये हुए अतिथियों का सम्मान माल्यार्पण, बैज अलंकरण तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया।

उत्तर प्रदेश नॉन ओलंपिक संघ की लखनऊ में वेबसाइट लॉन्च

लखनऊ/उ.प्र. नाॅन ओलम्पिक एसोसिएशन प्रदेश में प्राचीन, परम्परागत, ग्रामीण, भूले विसरे तथा नाॅन ओलम्पिक खेलों को उनकी पहचान वापस दिलाने के मिशन पर वर्ष 2000 से कार्य कर रही है ताकि आज के ग्लेमर के युग में यह खेल लुप्त न होने पाये । इन खेलों को जीवन्त रखने के उद्देश्य से वेबसाइट तैयार की गई हैं जिसमें एसोसिएशन से सम्बन्धित समस्त सूचानायें, पुराने इवेन्ट, सम्बद्ध राज्य खेल ईकाई व आगामी कार्यक्रम देखे जा सकते है।

उ.प्र. नान ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय दीप सिंह आई.ए.एस. (से.नि.) ने समारोह में वेबसाइट का उद्घाटन किया।

परम्परागत खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगाए जाएंगे प्रशिक्षण शिविर , ए के सक्सेना

लखीमपुर खीरी/ उप्र नान ओलम्पिक एसोसिएशन (यूपीएनओ) ने लखीमपुर खीरी के थारू जनजाति के परम्परागत खेलों का अध्ययन किया है। अब उन खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे। अब आगे उन खेलों की प्रतियोगिताएं कराने और उन्हें बढ़ावा देने के लिए अन्य तरीकों पर विचार करेगा। इसके लिए संस्कृति व खेल विभाग से मिलकर अक्टूबर व नवम्बर माह में प्रशिक्षण शिविर भी लगाए जाएंगे।

साहसिक प्रदर्शन के साथ मार्शल आर्ट्स एकेडमी का वार्षिकोत्सव संपन्न

खेल जगत लखनऊ, । ठाकुरगंज स्थित मार्शल आर्ट अकादमी के एक साल पूरे होने पर आयोजित वार्षिकोत्सव में मार्शल आर्ट के साहसिक प्रदर्शन ने सबका मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव ग्रैंड मास्टर डॉक्टर सैयद रफत जुबैर रिजवी ने वर्ष भर के प्रदर्शन के आधार पर चयनित प्रतिभावान खिलाड़ियों को मेडल व प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मानित किया।

उन्होंने वियतनामी मार्शल आर्ट के हैरतअंगेज प्रदर्शन को देखते हुए अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक प्रमोद तिवारी की लगन व प्रशिक्षुओ की मेहनत की सराहना करते हुए बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया।

कोई नहीं आउट कर सका प्रोफ़ेसर रिजवी को

खेल जगत अलीगढ़/अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी क्रिकेट क्लब द्वारा "आजादी का अमृत महोत्सव" के आउट रीच कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित होने वाली 30 दिवसीय  क्रिकेट शिविर में एडवांस क्रिकेट प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षक डॉ.फैसल शेरवानी के प्रशिक्षण में पूरे जनपद से चयनित सौ से अधिक ट्रेनिंग प्राप्त छात्रों को "वरिष्ठ खिलाड़ियों का  अनुभव" कार्यक्रम का उद्घाटन एएमयू गेम्स कमेटी के सचिव प्रोफेसर सय्यद अमजद अली रिज़वी ने क्रिकेट खेल कर, शिविर के बच्चों को कैच एवं फील्डिंग का अभ्यास करा कर किया ।

Pages