उत्तर प्रदेश नॉन ओलंपिक संघ की लखनऊ में वेबसाइट लॉन्च
लखनऊ/उ.प्र. नाॅन ओलम्पिक एसोसिएशन प्रदेश में प्राचीन, परम्परागत, ग्रामीण, भूले विसरे तथा नाॅन ओलम्पिक खेलों को उनकी पहचान वापस दिलाने के मिशन पर वर्ष 2000 से कार्य कर रही है ताकि आज के ग्लेमर के युग में यह खेल लुप्त न होने पाये । इन खेलों को जीवन्त रखने के उद्देश्य से वेबसाइट तैयार की गई हैं जिसमें एसोसिएशन से सम्बन्धित समस्त सूचानायें, पुराने इवेन्ट, सम्बद्ध राज्य खेल ईकाई व आगामी कार्यक्रम देखे जा सकते है।
उ.प्र. नान ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय दीप सिंह आई.ए.एस. (से.नि.) ने समारोह में वेबसाइट का उद्घाटन किया।
इस अवसर विभिन्न खेल संघो के पदाधिकारीयों के साथ-साथ अनिल कुमार अस्थाना, जी.पी. त्रिपाठी, रतनवीर, कौरनीलियस, बाबा सीताराम, बाबा लक्ष्मण दास, सुश्री सुमन चैधरी, बलराम, जय प्रकाश श्रीवास्तव, दिव्यांशु, संजय तिवारी, केशवानी, सुश्री आशा सिंह, आर एन एल सोनकर तथा फुलदुलारी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का संचालन जनरल सेक्रेटरी ए.के. सक्सेना ने किया।
इस वेबसाइट का डिजाइन एवं डेवलपमेन्ट त्रिनेत्रधर इन्फो साल्यूशन्स प्रा0 लि0 द्वारा किया गया है। इस वेबसाइट में भविष्य में प्रदेश के सभी नाॅन ओलम्पिक खेल संघों के लिये पर्याप्त स्थान दिया जायेगा और इसे डायनमिक बनाया जायेगा।