ताइक्वांडो बेल्ट परीक्षा संपन्न,

गुरुकुल ताइक्वांडो एकेडेमी के द्वारा किया गया ताइक्वांडो बेल्ट टेस्ट का आयोजन,कोच मुकेश पाल ने अभिभावकों से किया बच्चो को खेल के प्रति जागरूक होने का आवाहन

सीतापुर / गुरुकुल ताइक्वांडो अकैडमी के द्वारा सीतापुर में ताइक्वांडो का कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया,जिसके माध्यम से दर्जनों बच्चों ने बेल्ट टेस्ट देकर परीक्षा के पड़ाव को पार कर आगे उत्तीर्ण हुए। आज सभी अभिभावकों को अपने बच्चों के प्रति जागरूक होकर उनको शारीरिक रूप से सशक्त बनाने के लिए किसी भी प्रकार की शारीरिक गतिविधियों में खेलकूद के माध्यम से सक्रिय करना होगा, जिससे देश का भविष्य उज्जवल हो सके ।

शिक्षा के साथ खेल भी महत्वपूर्ण, मोनू सिंह

      खेल जगत के महा अभियान घर घर खेल हर घर खेल

बरेली/ बरेली की पौराणिकता को प्रदर्शित करने वाला प्राचीन काल से इस क्षेत्र में महाराजा जगत सिंह जिनके दो पुत्र हुए जो पराक्रमी,वीर,शौर्यवान वासुदेव तथा बरल देव नाम के दो राजा थे इन्हीं राजाओं के नाम पर शहर का नाम पढ़ा था जो कालांतर में परिवर्तित कर बरेली कर दिया गया ।

बरेली स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बने विपिन थापा

बरेली/ बरेली स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन की मीटिंग में सिंह ताइक्वांडो अकैडमी के विपिन सिंह थापा को बरेली स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन का वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया।

इस अवसर पर बरेली स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारी गण रहे अध्यक्ष विमल मिश्रा सचिव अकमल  कोषा अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह कोच साक्षी गोरा शालिनी सलीम हरिओम कमल आदि मौजूद रहे व विपिन थापा को बधाई दी।

टेन स्क्वायर क्रिकेट फेडरेशन ने शुरू की योग दिवस की तैयारियां

हरदोई/हरदोई, स्पोर्टस स्टेडियम, हरदोई में 21 जून को होने वाले योग दिवस की तैयारियां शुरू हो गई हैं 10 स्क्वायर क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आज स्टेडियम से इसी कड़ी में ओपन रेस नवयुवक और नव युवतियों की आयोजित की गई ।

इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 10 स्क्वायर क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष समीर सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया l

महाराजगंज के ताइक्वांडो खिलाड़ी हुए सम्मानित

संवाददाता राजेन्द्र यादव खेल जगत समाचार महराजगंज

खेल जगत फाउन्डेशन के तत्वाधान में स्थानीय उपनगर स्थित रामहर्ष इन्टर मिडिएट कालेज के प्रागण में विगत माह में आयोजित आत्म सुरक्षा ताइक्वांडो का प्रशिक्षण कैम्प का आयोजन किया गया।

जिसका आज प्रतिभागी ताइक्वांडो खिलाड़ियो का सम्मान समारोह का आयोजन राम हर्ष इन्टर मिडिएट के सभा कक्ष में किया गया,जिसके मुख्य अतिथि अरुण कुमार सब इस्पेक्टर थाना निचलौल रहे।व विशिष्ठ अतिथि कालेज के प्रबन्धक राम हर्स शर्मा रहे,प्रतिभागी खिलाड़ियो को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कैम्प का प्रमाण प्रत्र देकर सम्मानित किया गया।

Pages