चेस ओलम्पियाड टिकट के अनावरण के साथ मनाया गया 'विश्व शतरंज दिवस

नई दिल्ली,  राजधानी दिल्ली में 44वें चेस ओलम्पियाड का आधिकारिक टिकट का अनावरण करके 'विश्व शतरंज दिवस' मनाया गया। एक होटल में आयोजित एक विशिष्ट सभा में केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवसिंह जेसिंहभाई चौहान और तमिलनाडु सरकार में युवा कल्याण एवं खेल विभाग के मंत्री थिरु शिव वी मेयनाथन मुख्य अतिथि थे।

चेस ओलम्पियाड टीम के सदस्य व अर्जन अवार्डी ग्रैंड मास्टर अभिजीत गुप्ता, ऑल इंडिया चेस फेडरेशन (एआईसीएफ) एवं चेस ओलम्पियाड आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय कपूर और एआईसीएफ के सचिव व ओलम्पियाड निदेशक भरत सिंह चौहान ने भी ऐतिहासिक क्षण की शोभा बढ़ाई।    

केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवसिंह जेसिंहभाई चौहान ने कहा, "यह एक बहुत बड़े सम्मान की बात है कि हम भारत में इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे हैं। शतरंज हमारा अपना खेल है। मैं अपने आदरणीय प्रधान मंत्री (नरेंद्र) मोदी जी को उनके दृष्टिकोण के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं जिसने इस नए भारत में खेलों का आकार बढ़ाया और उसमें बदलाव को संभव बनाया।" 44वें चेस ओलम्पियाड का आयोजन चेन्नई के मामल्लापुरम में 28 जुलाई से 10 अगस्त तक होगा।

तमिलनाडु सरकार में युवा कल्याण एवं खेल विभाग के मंत्री थिरु शिव वी मेयनाथन ने कहा, "44वें चेस ओलम्पियाड टिकट जारी करना इस आयोजन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम है और यहां मौजूद सभी लोगों को टिकट के अनावरण का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।

ओलम्पियाड के करीब सौ वर्षों के इतिहास में इस बार की स्पर्धा को 187 देशों के पंजीकरण के रूप में जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली है। शतरंज की विश्व संस्था फिडे ने भी पहली बार मशाल दौड़ की शुरुआत की है, जो कि भारत से शुरू हुई।    

इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय कपूर ने कहा, "यह एक ऐतिहासिक अवसर है क्योंकि डाक विभाग ने टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ दिन पहले 44वें शतरंज ओलम्पियाड पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया है।

ओलंपियाड के निदेशक और एआईसीएफ सचिव चौहान ने कहा, "यह टूर्नामेंट से जुड़े सभी लोगों द्वारा ओलम्पियाड को सफल बनाने के लिए की जा रही कड़ी मेहनत और प्रयासों को एक मान्यता की तरह लगता है।"

ग्रैंड मास्टर अभिजीत गुप्ता ने कहा कि चेस ओलम्पियाड भारत में इस खेल की लोकप्रियता में इजाफा करेगा। उन्होंने कहा, "एक भारतीय नागरिक और शतरंज खिलाड़ी के रूप में यह मेरे लिए वास्तव में गर्व का क्षण है। यह देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने और पदक जीतने के लिए एक प्रेरक बूस्टर की तरह होगा।

भारत पहली बार इस शानदार खेल आयोजन की मेजबानी कर रहा है और ओलम्पियाड में 25 भारतीयों का एक विशाल दल एक्शन में दिखाई देगा। ओपन सेक्शन में तीन टीमें और महिला वर्ग में दो टीमें भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

खेल प्रकार: 
राज्य: 
स्थान: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण
38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन,गृहमंत्री अमित शाह ने पुलवामा शहीदों को याद किया साथ ही विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया
38 वें राष्ट्रीय खेल यूपी के सचिन यादव ने जैवलिन थ्रो में नए राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतिम दिन 'मौली संवाद' में की शिरकत
जूडो स्टार यश, इशरूप व तूलिका ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता
रानी अवंती बाई महाविद्यालय में खेलकूद समारोह समापन, नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
रोहिलखंड विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर चल रहे खेलों में शिक्षकों ने बहाया पसीना