आगामी आयोजन
उत्तराखंड ज्ञान परीक्षा
Submitted by kheljagat on 21 September 2018 - 7:03pmछोटी सी आशा देगी हजारों बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण
Submitted by Prince Gupta on 21 September 2018 - 6:12pmआगामी 20 अक्टूबर से बरेली के विभिन्न कन्या इंटर कॉलेजों में छोटी सी आशा संस्था के माध्यम से हजारों बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने जा रही है यह जानकारी खेल जगत को आयोजित छोटी सी आशा की बैठक में दी गई आयोजन सचिव प्रिंस गुप्ता ने बताया ऐसे आयोजनों से महिलाओं में आत्मनिर्भरता के साथ-साथ शारीरिक विकास होता है इस आयोजन में प्रशिक्षण लेने वाली बालिकाओं को पुरस्कार वितरित भी किए जाएंगे मौके पर छोटी सी आशा संस्था अध्यक्ष पारुल मालिक, रिप्सी तनेजा, मीनल सिंह ,प्रिया टंडन, विभा गुप्ता, शरन बिंद्रा,रजनीत ओबरॉय,राखी ओबरॉय,क्षितिज सक्सेना आदि मौजूद रहे।
स्पोर्ट्स प्रमोशन आर्गेनाइजेशन इंडिया के द्वारा
Submitted by kheljagat on 21 September 2018 - 2:46pmबड़े हर्ष के साथ आप सभी को सूचित कर है है कि स्पोर्ट्स प्रमोशन आर्गेनाइजेशन इंडिया के द्वारा मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी खिलाओ राष्टीय सम्मान समाहरोह का आयोजन 30 सितंबर को देव भूमि उत्तराखंड के देहरादून जिले के दा सोलिटेर होटल में करा रहा है। जिसमे पूरे देश भर से सैकड़ों बेटियों को आर्गेनाइजेशन सम्मनानित कर रहा है। समारोह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है कि देश भर की बेटियां खेल के प्रति जागरूक हो साथ ही खेलो को खेले प्रतिभाग करे साथ ही देश का नाम रोशन करे । जिस तरह हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री जी ने एक मुहिम को बेटियों के लिए आरम्भ किया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ उसी
Pages
- « first
- ‹ previous
- 1
- 2
- 3