तदर्थ प्रशिक्षको की भर्ती का रास्ता साफ, सेवा योजन पोर्टल पर करना होगा आवेदन
लखनऊ सम्वाददाता। यूपी में तदर्थ खेल प्रशिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ़ हो गया है. इस बारे में खेल विभाग द्वारा मेसर्स टीएंड सर्विसेज कन्सटिंग प्रा. लि. और मेसर्स अवनि परिधि एंड कम्युनिकेशन प्रा. लि. को प्रशिक्षकों की भर्ती की अनुमति दी गयी है. खेल विभाग ने इन दोनों कंपनीज को प्रशिक्षको और अन्य कर्मचारियों को नौकिरयो की डिटेल भेज दी है और उसके तहत प्रदेश भर लगभग 341 प्रशिक्षको की भर्ती होगी.
इन पदों पर होगी भर्ती
एथलेटिक्स- 41, तीरंदाजी- 6, नेटबाल-4, टेबल टेनिस-7, तलवारबाजी-7, जिम्रास्टिक-13, ताइक्वांडो-13, वुशू- 6, हैंडबाल-19, तैराकी -9, बास्केटबाल- 16, पॉवरलिफ्टिंग- 4, वेटलिफ्टिंग- 19, हॉकी – 41, बाक्सिंग- 21, क्रिकेट -31, खो-खो-9, कबड्डी-24, स्क्वाश -2, शूटिंग-7, कुश्ती-28, सॉफ्ट टेनिस-2, साइकिलिंग-2, क्याकिंग एंड कैनोइंग-4, रोइंग-4, कराटे-2, बैंडमिंटन- 28, फुटबाल-35, वॉलीबाल- 26, जूडो-16, टेनिस-4.