खिलाड़ियों ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ
खिलाड़ियों ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ व खेल के पथ भ्रष्ट अनुयायियों के सद्बुद्धि केलिए की प्रार्थना ।।
जनपद में खेल प्रशासन की लाल फीताशाही और तथाकथित खेल संघों के निजी स्वार्थ के कारण खेल और खिलाड़ियों का सर्वांगीण विकास रुका हुआ है ।
इस निमित्त रविवार को स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली और क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान में न्यू सेंट्रल कॉलोनी स्थित लाल बहादुर शास्त्री जन्मस्थली पर बुद्धि शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के खिलाड़ियों और खेल संघों के प्रतिनिधि अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बिछुआ मंदिर लोको कॉलोनी के पुजारी जितेंद्र तिवारी ने मंत्रोच्चार कर बुद्धि शुद्धि यज्ञ को पूरा कराया और खिलाड़ियों ने भी ईश्वर से जनपद में खिलाड़ियों एवं खेल के विकास के रास्ते में पैदा होने वाली तमाम अवरोधों को दूर करने एवं सरकारी मशीनरी तथा तथाकथित खेल संघों के बुद्धि शुद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
इस संबंध में स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ चंदौली और जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव,चंदौली क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष एवं जिला खेलकूद प्रारूप समिति चंदौली के सदस्य कुमार नन्दजी ने कहा कि आज वैलेंटाइन दिवस विश्व में प्रेम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
आज के दिन हम बुद्धि शुद्धि यज्ञ करके खेल संघ के पदाधिकारियों और सरकारी मशीनरी के अधिकारियों से यह विनती करते हैं कि खेल के विकास के रास्ते में वे पथ प्रदर्शक बनें और खेल का संपूर्ण विकास हो सके,खेल व खिलाड़ियों को केवल धन उगाही का मात्र संसाधन ना बनाकर खेलप्रेम को जागृत करें जिससे खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फलक पर जनपद, प्रदेश और देश का मान बढ़ाने के साथ-साथ राष्ट्रीय ध्वज को भी शान से लहरा सकें।
बुद्धि शुद्धि यज्ञ में जजमान के रूप में मौजूद कुड्डो संघ के पदाधिकारी प्रताप चौबे ने कहा कि वे खेल संघों के तमाम अधिकारियों से विनम्र निवेदन करते हैं कि वह अपने निजी स्वार्थ को छोड़कर खुद को खिलाड़ियों के स्वार्थ से जोड़ें। मुथाई संघ के सचिव रोहित यादव ने कहा कि सभी एक साथ होकर जनपद में कम से कम सर्वसुविधा युक्त एक स्टेडियम को बनाने के लिए अपनी शक्ति का प्रदर्शन करें ताकि सरकारी मशीनरी और शासन इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करने को तैयार हो जाए।
ग्रेपलिंग संघ के पदाधिकारी रामजन्म ने कहा कि विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के नाम पर खिलाड़ियों का आर्थिक दोहन किया जा रहा है। इसे भी संज्ञान में लेते हुए तमाम खेल संघ पदाधिकारी और कोच जागरूक होकर इस अवैध धन उगाही पर लगाम लगाएं।
स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ चंदौली के वरिष्ठ पदाधिकारी सिद्धांत कबीर ने कहा कि प्राइवेट खेल संघ द्वारा जनपद में आए दिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम के नाम पर बच्चों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है झूठे सपने दिखा कर जो यह खेल व खिलाड़ियों के प्रति सकारात्मक सोच नहीं है।
इस अवसर पर ओम चौहान,दिव्य,अक्षत आर्य, फलक्सा आदि खिलाड़ी मौजूद थे।