जिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में 12 स्वर्ण पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त
सैदपुर(गाजीपुर) : जिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में 12 स्वर्ण पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी गैबीपुर के खिलाड़ियों को सम्मानित करने का क्रम जारी है ।
बुद्धवार को औड़िहार रेलवे जंक्शन के आर.पी.एफ. प्रभारी नरेश कुमार मीणा का आगमन गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में हुवा । मीणा ने खिलाड़ियों को पदक पहनाएं और बॉक्सिंग खेल उपकरण हेतु नगद राषि प्रदान कर सम्मानित किया ।
इसके पूर्व एकेडमी के खिलाड़ियों ने मीणा और सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार शुक्ला का माल्यार्पित कर स्वागत किया ।
इस अवसर पर मीणा ने कहा कि गैबीपुर जैसे गाँव में सहर की भांति ट्रेनिंग व खेल ब्यवस्था को देख मैं आष्चर्यचकित हूँ, इस एकेडमी के प्रबन्ध निदेशक अमित कुमार सिंह ने इस एकेडमी में खेल की जो पौध लगाई है वो एक दिन पूरे विश्व फलक पर देश का नाम रौशन करेगा । सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार शुक्ला ने कहा कि इन एकेडमी को अभी तक सिर्फ ताईक्वांडो के लिए जाना जाता था l
पर बॉक्सिंग और कबड्डी के खिलाड़ियों के प्रदर्शन से यह सिद्ध हो रहा है कि गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी की ट्रेनिंग ब्यवस्था बिल्कुल सही मार्ग पर अग्रसित है जिसके लिए एकेडमी के प्रबंध निदेशक अमित कुमार सिंह और एकेडमी से जुड़े खेल प्रशिक्षकों की मैं प्रसंसा करता हूँ ।
इस अवसर पर कबड्डी कोच सौरभ यादव, बॉक्सिंग कोच जयहिंद यादव, ताईक्वांडो के सहायक कोच बिपूज कुशवाहा , रविंद्र राम इत्यादि लोग उपस्थित थेँ ।
अंत मे गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के प्रबन्ध निदेशक अमित कुमार सिंह ने सभी का आभार प्रगट किया ।