इंडोर फील्ड तीरंदाजी संघ को उत्तर प्रदेश ओलिंपिक संघ से मान्यता मिली
इंडोर फील्ड तीरंदाजी संघ को उत्तर प्रदेश ओलिंपिक संघ से मान्यता मिली
अन्तर राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त फील्ड तीरंदाजी खेल जो की भारतीय फील्ड तीरंदाजी संघ द्वारा अंतर राष्ट्रीय फील्ड तीरंदाजी संघ के अंतर्गत खेली जाती है | फील्ड तीरंदाजी १० mtr से १८ mtr दुरी तक खेली जाती जाती है | इसमें ०६ आयु वर्ग होते है १० वर्ष से कम, १४ वर्ष से कम, १७ वर्ष से कम, १९ वर्ष से कम, सीनियर, मास्टर्स (३५ वर्ष से अधिक), वेटरन्स तथा ५ तरह से धनुष से खेला जाता जाता है जिसमे इंडियन राउंड, रिकर्व धनुष, कंपाउंड धनुष, बेरबो, लॉन्ग बो शामिल है | फील्ड तीरंदाजी भारत में स्कूल नेशनल गेम्स (SGFI) में खेली जाती है साथ ही विद्या भारती स्कूल, DAV स्कूल में खेली जाती है | साथ ही SGFI खेलो में नवोदय विद्यालय, ICSE बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड की राष्ट्रीय स्तर की टीम प्रतिभाग करती है | फील्ड तीरंदाजी खेल की सबसे बड़ी विशेषता है की इसमें कम समय पर राष्ट्रीय या अंतर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में १८ mtr की दूरी में खेल सकते है | इंडोर फील्ड तीरंदाजी संघ गत ४ वर्षो से लगातार फील्ड तीरंदाजी को बढ़ावा दे रही है और उत्तर प्रदेश टीम को स्कूल नेशनल खेलो के साथ फील्ड तीरंदाजी के वार्षिक खेल प्रतियोगिताओ में ले कर कई पदक अपने नाम किए है | उत्तर प्रदेश ओलिंपिक संघ से मान्यता मिलने पर सभी उत्तर प्रदेश ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष श्री आनंदेश्वर पाण्डेय जी ने सभी को बधाई दी है इससे खिलाडियो और जिला सचिवो में उत्साह है | इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष निधि जैन और कार्यकारी अध्यक्ष गोपी नाथ साहू, जीशान सिद्दीकी ने सभी को बधाई दी साथ ही सभी जिला सचिव को इस माह अंत में प्रदेश स्तर की वार्षिक आम सभा में आमंत्रित किया है जिसमे आगामी वर्ष में होने वाली प्रतियोगिताओ के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा रिक्त पड़े जिलो में नियुक्ति और फील्ड तीरंदाजी में जाएदा से जाएदा खिलाडियो को जोड़ा जायेगा |
१० वी एफ.ऐऐ.आइ राष्ट्रीय फ़ील्ड इंडोर आर्चरी प्रतियोगिता २०२०-२१
फ़ील्ड आर्चरी असोसीएशन आफ इंडिया एवं पंजाबी फ़ील्ड आर्चरी असोसीएशन पंजाब द्वारा आयोजित दिनांक २५ फ़रवरी से २८ फ़रवरी २०२१ तक होटेल रूप महल हाल, चेत्रा अमृतसर पंजाब में सम्पन्न हुई जिसमें मेज़बान पंजाब,महाराष्ट्र,गुजरात,आंध्र प्रदेश,उत्तर प्रदेश,हरियाणा,गोवा,उत्तराखंड,राजस्थान,बिहार इत्यादि राज्यों से ३५० खिलाड़ी ने प्रतिभाग किया।
फ़ील्ड आर्चरी असोसीएशन आफ इंडिया के महासचिव श्री सुभाषचंद्र नायर, सह सचिव श्रीमती रितिका नायर एवं सभी राज्यों के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित रहे।
इस राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में अंडर १०, १४, १७, १९, सीन्यर एवं वेटरन बोयस एंड गर्ल्ज़ की प्रतियोगिता इंडियन राउंड,रीकर्व राउंड,काम्पाउंड राउंड,बेर बो राउंड में सिंगल स्पॉट ,फ़ाइव स्पॉट ,मिक्स स्पॉट पे खेलीं गयी।जिसमें उत्तर प्रदेश से २० खिलाड़ी की टीम ने प्रतिभाग किया जिसमें बाराबंकी से १० , ग़ाज़ीपुर से ८ आगरा से १ और बागपत से १ खिलाड़ी ने खेलकर उत्तर प्रदेश का नाम पूरे भारत में रोशन किया । उत्तर प्रदेश पहली बार टॉप ५ टीम में ७ गोल्ड १० सिल्वर ६ ब्रॉंज़ लेकर जगह बनाने में कामयाब रहा ।
जिसमें बाराबंकी से अर्चिता त्रिवेदी ,आयुष यादव ,प्रखर सिंहा,दिव्यांश जैन, अब्दुल्ला बाबर,वज़्ज़ीहुद्दीन,आराध्या जैन,अंशिका सिंहा,प्रेरित जैन ने प्रतिभाग किया।और जीतकर बाराबंकी ज़िले का नाम रोशन किया।
खेल का सबसे कठिन टार्गेट ९ स्पॉट अंत में खेला गया जिसमें सभी दिग्गज खिलडीयो ने प्रतिभाग किया और उसमें १५००० रुपय का कैश प्राइज़ दिया गया जो उत्तर प्रदेश के आर्चर रोहित राणा ने जीतकर उत्तर प्रदेश को एक कदम और सफलता की और ले गया।
यह जानकारी फ़ील्ड आर्चरी असोसीएशन उत्तर प्रदेश की अध्यक्षा निधि जैन ने दी साथ ही अप्रैल २४-२५ में बाराबंकी में उत्तर प्रदेश ओलिंपिक संघ में मान्यता के बाद ५वि राज्य स्तरीय फील्ड तीरंदाजी प्रतियोगिता होगी |