व्यक्तित्व विकास में सहायक है योग: डॉ. दिलीप तिवारी
व्यक्तित्व विकास में सहायक है योग: डॉ. दिलीप तिवारी
सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व दिवस पर उत्तर प्रदेश योगासन खेल संघ और केंद्रीय विद्यालय आईआईटी कानपुर व INO के संयुक्त तत्वाधान आयोजित राष्ट्रीय योग वेबीनार सीरीज का आज समापन हुआ, *इस वेबिनार में A.K.S. यूनिवर्सिटी सतना, मध्य प्रदेश के योग विभागाध्यक्ष डॉ. दिलीप तिवारी ने योगिक उपादानों और प्लावनी प्राणायाम पर विस्तार से चर्चा की*. उन्होंने बताया कि योग हमारे जीवन को एक नई दिशा देता है योग के द्वारा हम अपने व्यक्तित्व का निर्माण कर सकते हैं। योग हमारे मन को एकाकार कर हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है l
इस कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय आई आई टी.के प्राचार्य आर. एन. वडालकर मुख्य अतिथि की भूमिका में रहे उन्होंने अपने उद्बबोधन में बताया कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग की सबसे अधिक जरूरत है हम अपनी दैनिक लाइफ में योग को जरूर शामिल करें तथा उन्होंने यह भी बताया कि वें अपने विद्यालय में योग की ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित कराते हैं।
साथ ही साथ उन्होंने उत्तर प्रदेश योगासन खेल संघ को इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए अध्यक्ष डॉ. विजयलक्ष्मी जायसवाल व महासचिव आचार्य विपिन पथिक कों धन्यवाद दिया
इस योग सत्र में प्रसार भारती की अनाउंसार आरती द्विवेदी, केंद्रीय विद्यालय की योग शिक्षिका दीपिका सचान,आकांक्षा सेंगर,आगरा से पल्लवी सोलंकी व उत्तर प्रदेश योगासन खेल संघ की योग प्रभारी कंचन गुप्ता,गोरखपुर सचिव प्लेखानोव सहित 1500 लोग मौजूद रहे।