यह ऑनलाइन बॉक्सिंग कैम्प प्रदेश ही नही इंडिया स्तर का कैम्प रहा : अनिल मिश्रा
यह ऑनलाइन बॉक्सिंग कैम्प प्रदेश ही नही इंडिया स्तर का कैम्प रहा:अनिल मिश्रा
लालगंज रायबरेली। रायबरेली से संचालित प्रदेश का प्रथम वर्चुअल जूम एप बॉक्सिंग कैंप का आज समापन हुआ। समापन के अवसर पर उत्तर प्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग संघ के महासचिव अनिल मिश्रा ने बताया कि यह प्रदेश का ही नहीं इण्डिया का पहला कैम्प है जो रायबरेली से संचालित किया गया और खिलाड़ियों को ऑनलाइन प्रैक्टिस कराई गई। उन्होंने कहा बाक्सिंग के इतिहास में एक साथ इतने एनआईएस कोचों ने कभी भी प्रैक्टिस नहीं कराई। इस कैम्प में हमारे सभी कोचों ने बहुत ही मेहनत और लगन के साथ प्रशिक्षण दिया प्रदेश एसोसिएशन हृदय से सभी एनआईएस कोचों का आभार व्यक्त करता है। और साथ ही मीडिया के सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा हमारे रायबरेली के मीडिया के साथियों ने बहुत ही अच्छा सहयोग दिया, हमारे कैम्प की खबरों को अपने पेपर में जगह देते रहे है इससे हमारे कोचों तथा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा।
इस कैम्प के आयोजक अताउर रहमान ने जानकारी देते हुए बताया यह कैम्प
उ0 प्र0 एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन तथा रायबरेली जिला एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में जूम एप के जरिए ऑनलाइन ट्रेनिंग शुरू की गई। यह कैम्प 16 जून से 30 जून तक एक दिन के गैप में चलाया गया।
इसमें प्रथम दिन से लेकर 30 जून तक जिन प्रशिक्षको ने प्रशिक्षण दिया उनमें अभिषेक कुमार धानुक एन आई एस कोच, डीएसओ बहराइच ,भूपेंद्र सिंह यादव, टू स्टार कोच, डीएसओ मेरठ, धर्मेंद्र कुमार एन आई एस कोच, डीएसओ झांसी, सुनील कुमार एन आई एस कोच, डीएसओ कानपुर, वैशाली सिंह 2 स्टार एन आई एस कोच, झांसी, प्रदीप कुमार एन आई एस कोच मेरठ, रिचा शर्मा एन आई एस कोच बुलंदशहर, रुखसार बानो एनआईएस कोच कानपुर, गौरव ठाकुर एन आई एस कोच आगरा, तथा सुमित कुमार एन आई एस कोच कुशीनगर ने कराई।
रायबरेली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मुजफ्फर आलम तथा सचिव संतलाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा उ0 प्र0 एसोसिएशन तथा रायबरेली जिला एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं, जो इस कैम्प को करवाने में अपना सहयोग प्रदान करते हैं। और इस कैंप में विशेष योगदान देने वाली डिम्पी तिवारी की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतनी कम है वह ऐसे आयोजन में हमेशा बढ़-चढ़कर भागीदारी करती है।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष हसन रजा जैदी, मोहम्मद आसिफ,कुमार नन्दजी, महताब आलम पूनम यादव, सोनिका द्विवेदी,राजेश वर्मा, अखंड दीप सोनकर, बृजेश त्रिपाठी, अभिनव कुमार पाण्डेय, मोहम्मद सलमान मोहम्मद सिराज, मोहम्मद आमिर, सहित बॉक्सर मौजूद रहे।