एनईआर डीआरएम के हजरतंगज स्थित आफिस पर लगा सेल्फी स्टैंड
एनईआर डीआरएम के हजरतंगज स्थित आफिस पर लगा सेल्फी स्टैंड
लखनऊ : टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों के उत्साहवर्द्धन के लिए भारतीय रेलवे द्वारा शुरू किए गए कैंपन के अंतर्गत विभिन्न जगहों पर सेल्फी स्टैंड लग रहे है। इसी क्रम में एनईआर डीआरएम के हजरतंगज स्थित आफिस पर भी सेल्फी स्टैंड लगाया गया। इसके साथ एक सेल्फी स्टैंड एनईआर स्टेडियम में भी लगा है। इस सेल्फी स्टैंड पर ओलंपिक के लिए 20 किमी.रेस वॉक के लिए क्वालीफाई एनईआर रेलवे में कार्यरत प्रियंका गोस्वामी की भी फोटो लगी है।
इस सेल्फी स्टैंड की शुरूआत करते हुए एनईआर डीआरएम मोनिका अग्निहोत्री ने भारतीय दल को अपनी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर एनईआर लखनऊ के खेल अधिकारी डा.हर्ष रायतोला, एनईआर लखनऊ के एडीआरएम संजय यादव, एनईआर लखनऊ के एडीआरएम शिशिर सोमवंशी और एनईआर लखनऊ के खेल सचिव बीआर वरूण व अन्य मौजूद थे।
इन सेल्फी स्टैंड पर लोग फोटो लेकर भारतीय खिलाड़ियों के प्रति अपना समर्थन दर्शा सकते है।