छठा ऑल इंडिया सय्यद सईद अहमद शूटिंग बॉल चैंपियनशिप का समापन
मेरठ :स्पोर्टस प्रमोशन आर्गेनाइजेशन के द्वारा आर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय डे-नाईट छठा ऑल इंडिया सय्यद सईद अहमद शूटिंग बॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ 13 ओकटुबर को मेरठ जिले के कस्बा फलावदा में हुआ।जिसका समापन 15 ओकटुबर को फलावदा के शूटिंग बॉल मैदान पर हुआ।प्रतियोगिता के मुख्य अथिति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मेरठ राजेश कुमार व वरिष्ठ अथिति उपजिलाधिकारी मेरठ अंकुर श्रीवास्तव , पूर्व चेयरमैन सरधना असद गालिब, छेत्र अधिकारी मवाना अखिलेश भदोलिया, थानाध्यक्ष करतार सिंह , ब्लॉक प्रमुख प्रेम सिंह , सेल्स मैनेजर इंडियन ऑयल प्राइवेट लि० मेरठ मोहित सोम , अथिति उपसचिव एस.पी.ओ अनिल विधूड़ी, उदित चौधरी , ब्रिज सिंह, कोशाध्यक्ष अरविंद कुमार , अध्यक्ष प्रतियोगता उबेदुलगनी व आयोजन सचिव , उपाध्यक्ष एस. पी.ओ, पूर्व चेयरमैन फलावदा सय्यद मोहम्मद ईसा साथ मे आयोजन उपसचिव , राष्टीय सचिव नमन भारद्वाज मिलकर सभी अथितियों को सम्मान प्रतीक देकर के सम्मानित किया।आर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय डे-नाईट छठा ऑल इंडिया सय्यद सईद अहमद शूटिंग बॉल चैंपियनशिप में लगभग 40 टीमो ने प्रतिभाग किया जिसमें से केवल 4 टीम उत्तर प्रदेश , महाराष्ट्र , पंजाब , हरयाणा सेमीफाइनल की दौड़ में शामिल हुई। फाइनल की दौड़ में उत्तर प्रदेश व पंजाब रही जिसमे उत्तर प्रदेश ने पंजाब को 2-1 से हराकर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। विजयी टीम को 25000 नगद ,उपविजेता टीम 15000 व तीसरे स्थान पर रही टीम को 5100 इनाम धनराशि देखे अथितियों एवं आयोजन कर्ता द्वारा सम्मनानित कर उज्ववल भविष्य की कामना की।प्रतियोगिता के सहयोगी जिनका पूर्ण योगदान प्रतियोगिता को सफल बनाने में रहा हनिफुर्ररहमान , नईम अनवर , तेजपाल सिंह , मा० रिजवान , अकील मिर्जा , नायाब मिर्जा , अबरार अहमद , मो० कामिल , सुशील बालियान आदि उपस्थित रहे। अंत मे प्रेस वार्ता में मुख्य आयोजन कर्ता सय्यद मोहम्मद ईसा व उप आजोजन कर्ता नमन भारद्वाज ने बताया कि स्पोर्टस प्रमोशन आर्गेनाइजेशन एक गैर सरकारी संगठन है जो कि खेल व खिलाड़ियो के लिए समर्पित संगठन है। ये प्रतियोगिता निशुल्क कराई गई जिसमे दूर प्रदेशो की टीमो को किराया साथ मे रहना खाना दिया गया। इस तरह के अनेको कार्य्रकम , प्रतियोगिताय , समाहरोह आदि गतिविधि समय समय होती रहेंगी। जिससे खेल व खिलाड़ी को बढ़ावा, मार्गदर्शन, हुनर में व्रद्धि व अनेको सुविधाये संगठन अपने स्तर अपने प्रयासों से देता रहेगा।