जिले में आयोजित होगा क्वान की डो खेल का राज्य रेफरी सेमिनार
प्रथम स्टेट रेफरी सेमिनार का आयोजन गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी गैवीपुर में
दो दिवशीय स्टेट क्वान की डो रेफरी सेमिनार का सुभारम्भ 13 से
सैदपुर(गाजीपुर): छेत्र के गैवीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में क्वान की डो खेल से संबंधित राज्य स्तरीय रेफरी सेमिनार का आयोजन 13 नवम्बर से 14 नवम्बर तक किया जाएगा । उत्तर प्रदेश क्वान की डो एसोसिएशन के नेतृत्व में आयोजित उक्त कार्यक्रम में जिला क्वान की डो संघ गाजीपुर सहयोगी की भूमिका अदा करेगी ।
उत्तर प्रदेश क्वान की डो एसोसिएशन के महासचिव व गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रबन्ध निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि दिसम्बर में राज्य स्तरीय क्वान की डो प्रतियोगिता आयोजित होने वाली है, इसके पूर्व प्रदेश के समस्त जिले अपने डिस्ट्रिक्ट टीम का सलेक्शन आयोजित करेंगे । इसी उद्देश्य से राज्य स्तरीय रेफरी सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है जिशमे मेजबान गाजीपुर के अलावां अलीगढ़, बहराइच, गोरखपुर, जौनपुर, वाराणसी सरीखे जिलों से 25 क्वालीफाइड ऑफिशियल्स को चुना गया है । चुने गए सभी ऑफिशियल्स को क्वान की फेडरेशन ऑफ इंडिया के टेक्निकल डायरेक्टर अशोक कुमार जी अगले 2 दिनों के 4 सत्रों में क्वान की डो खेल की तकनीकी विषयों के साथ ही , आधिकारिक व इंटरनेशनल क्वान की डो संघ की करेंट अपडेट से अवगत करा कर राज्य स्तरीय रेफरी हेतु तैयार कराएंगे ।
राज्य संघ के सयुंक्त सचिव व अलीगढ़ के अध्यक्ष भुवनेश कुमार शर्मा ने बताया कि सभी जिला संघों को सम्पूर्ण तैयारियों से अवगत करा दिया गया है । सभी अधिकारी क्वान की डो खेल के गणवेश में उपस्थीत होंगे व सभी को भारत सरकार के कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है । प्रतिभागी रेफरी आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है ।