चंदौली जनपद में प्रदेश स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ
चंदौली जनपद में प्रदेश स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ
चंदौली जनपद के एंबीशन इंस्टीट्यूट टेक्नोलॉजी में प्रदेश स्तरीय बालक एवं बालिका उत्तर प्रदेश वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन हुआ जिसमें भारतीय भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष सहदेव यादव, विशिष्ट अतिथि पोस्ट मास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव, विजय शर्मा द्रोणाचार्य अवार्डी, श्रीपाल सिंह संधू,सविता यादव,डाक विभाग के एसएसपी राजन राव के साथ में उत्तर प्रदेश भारतोलन महासचिव निर्लेप सिंह, घनश्याम यादव, सुरेश यादव,स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली व चंदौली बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव कुमार नन्दजी की गरिमामय उपस्थिति के साथ यह प्रदेश स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
इस तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 400 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं जिसने चंदौली जिले से महिला खिलाड़ी नीलम पटेल चंदौली सिल्वर मेडल 50 केजी में, अंजली पटेल चंदौली 50 केजी ब्रांच मेडल जीतकर जनपद चंदौली के लिए अच्छी शुरुआत दी। इस प्रतियोगिता में 154 किलो भार उठाकर नेशनल में नया रिकॉर्ड बनाने वाली अंजली पटेल भी 45 किलो वर्ग में अपनी पदक सुनिश्चित की।इसकी जानकारी चंदौली भारोत्तोलन संघ के महासचिव प्रदीप यादव व अध्यक्ष रामकृपाल यादव ने दी।